बेतिया,15 नवंबर। बुधवार को हर्षोल्लास के साथ नगर में भैया दूज का त्योहार मनाया गया।नगर के बानूछापर मोहल्ले के श्रीकृष्णा नगर में महिलाओं मंगलवार को गोबर से गोधन बनाएं।बुधवार को गोधन कूटने के साथ ही भैयादूज मनाया गया।वही इस बुजुर्ग और अनुभवी महिलाओं ने नई पीढ़ी की महिलाओं से अपने अनुभव शेयर करते हुए गोधन कूट की विधियों को साझा किया।
0 टिप्पणियाँ