Bettiah: छावनी ओवरब्रिज पर परिचालन अगले वर्ष में होने की संभावना व्यक्त।

 



                                                         (शहाबुद्दीनअहमद)

बेतिया, 28 दिसंबर।  बहुचर्चित छावनी ओवरब्रिज का निर्माण लगभग अपने पूर्ण तैयारी की ओरअग्रसर है,ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि नूतन वर्ष 2024 में इस पर परिचालन शुरू हो जाएगी। विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि बेतिया बगहाआरओबी अप्रोच एवं रेलिंग निर्माण का कामअंतिम चरण में चल रहा है।ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि 31मार्च 2024 तक चनपटिया,मैनाटांड़ के हिस्से

का निर्माण पूरा होगा। इसका निर्माण कार्य 2019 से शुरू हुआ था,जो 2021तक पूरा होना था,जिसका लागत 100 करोड़ रूपया थी,मगर यह अब जनवरी 2024 में पूरा होने की संभावना व्यक्त की गई है, जिसकी लागत अब 150 करोड़ हो गई है।छावनी ओवर ब्रिज निर्माण पूरा हो जाने से पांच प्रखंडों के लोगों को आवागमन में मदद मिलेगी, साथ ही तेजी से इसका निर्माण भी पूरा हो जाएगा। इस निर्माण के क्रम में जो भी कमियां अभी तक रह गई है, उसको जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।विदित हो कि इस छावनी ओवरब्रिज निर्माण के रास्ते में कई कठिनाइयांआई, जिसे सरकारी स्तर पर दूर भी कर ली गई,मगरअभी कई कठिनाइयांआरही हैं,जिसके दूर करने के प्रयास भी किया जा रहा है।स्थानीय सांसद, संजय जायसवाल के द्वारा भी अपने पेट्रोलपंप को लेकर बहुत सारी भ्रांतियां,अटकलें पैदा की गई,मगरआखिरकार यह ओवरब्रिजअपनेअंतिम पड़ाव पर है,अब देखना यह होगा कि यह छावनी ओवर ब्रिज पर परिचालन कब से शुरू होगा,यह आने वाला समय ही बताएगा। ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि स्थानीय सांसद,बेतिया लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए अपने क्षेत्र के विकास में एक बहुत बड़ा अचीवमेंट समझकरअपने मतदाताओं को बेतिया के जनता को अपनी ओर लुभाने, आकर्षित करने का बहुत बड़ा हथियार,माध्यम समझकर अपना प्रचार प्रसार में इसकी प्राथमिकता देंगे,ताकि बेतिया लोकसभा की जनता उनके प्रतिआकर्षित हो सके,मगर आने वाला समय ही बताएगा किआगामी लोकसभा चुनाव 2024 मेंअगर इनको बेतिया लोकसभा सीट से भाजपा की ओर से टिकट मिलती है तो इसकाअंजाम क्या होगा, क्योंकि इनके द्वारा बेतिया शहर के विकास में अभी तक कोई खास काम नहीं किया गया है,स्थानीय सांसद विगत तीन टर्म से बेतिया लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं,मगर विकास के नाम पर शून्य ही इनके खाते में नजर आ रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ