डॉ घनश्याम विदेश के सिंगापुर में इंटरनेशनल होमियो रत्न अवार्ड से सम्मानित हुए , बधाई का ताता

 


बेतिया। शहर के युवा होम्योपैथिक चिकित्सक सह आर्गेनाइजेशन फ़ॉर होमियो मिशन के जिलाध्यक्ष डॉ घनश्याम  सिंगापुर में अंतरराष्ट्रीय होमियो रत्न अवार्ड से सम्मानित किए गए है। यह सम्मान सिंगापुर स्तिथ एक होटल में आयोजित इंटरनेशनल होम्योपैथिक कॉन्फ्रेंस में  डीएआरएल  के निदेशक डॉ अरविंद कुमार के द्वारा दिया गया।आपको बता दें कि पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि ब्लॉक के कनछेदवा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता दिवंगत रत्नेश्वरी शर्मा के छोटे पुत्र डॉ घनश्याम बेतिया के नया बाजार स्तिथ  सविता होमियो रिसर्च सेंटर के निदेशक है । डॉ घनश्याम हर रविवार को अपने पैतृक गांव में भी मरीजों को परामर्श कर दवा देते है।होम्योपैथिक चिकित्सा के क्षेत्र में कम समय मे ही डॉ घनश्याम ने अच्छी पहचान बनाई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ