पश्चिम चंपारण स्थित कुमारबाग स्टेडियम का होगा जिणोधार।



बेतिया, 16 दिसंबर।  मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत बिहार प्रदेश के प्रत्येक प्रखंड में एक आउटडोर स्टेडियम निर्माण की योजना संचालित की जा रही है। इस योजना का उद्देश्य प्रखंड स्तर पर स्थानीय युवाओं को खेल संबंधी सुविधा प्रदान कराते हुए प्रतिस्पर्धात्मक खेलों में प्रतिभागिता का वातावरण तैयार करना है ।विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत चनपटिया प्रखंड में अवस्थित कुमारबाग आउटडोर स्टेडियम का स्वीकृति पत्रांक 94 दिनांक 28- 2- 2009 के पश्चात कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता एन आर ई पी बेतिया द्वारा पूर्ण कर लिया गया था ।उक्त स्टेडियम के जीर्णोधार तथा एथलेटिक्स खिलाड़ियों को सुविधा प्रदान करने हेतु निर्माण कार्य से संबंधित  प्राक्कलन तकनीकी स्वीकृति के पहचान उपलब्ध कराने का निर्देश उप विकास आयुक्त अनिल कुमार द्वारा जिला खेल पदाधिकारी तथा  कार्यपालक अभियंता ,भवन प्रमंडल बेतिया को दिया गया था। उक्त के आलोक में संयुक्त जांच कर कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण बेतिया के द्वारा कुमारबाग  स्टेडियम का उपलब्ध कराया गया प्राक्कलन प्रस्ताव में निर्मित स्टेडियम का भवन का दरवाजा, खिड़की, टाइल्स, वाटर सप्लाई, विद्युत आपूर्ति आदि ,चारदीवारी का रंग रोगन व मरम्मती आदि का मो 15,95 ,400 रुपए का प्राक्कलन प्रस्ताव उपलब्ध कराया गया था ।जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा सचिव, कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग को स्टेडियम के जीर्णोधार तथा खिलाड़ियों को सुविधा प्रदान करने हेतु मो 15,95 ,400 रूपए का डीपीआर तैयार कर तकनीकी स्वीकृति के पश्चात आवंटन की मांग की गई थी। के आलोक में सरकार के संयुक्त सचिव ,कला संस्कृति युवा विभाग के द्वारा मो 15,95 ,400₹ का तकनीकी अनुमोदित प्राक्कलन के आधार पर प्रशासनिक स्वीकृति सहित राशि उपलब्ध करा दी गई है। उक्त निर्माण कार्य का कार्यकारी अभिकरण कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण प्रमंडल पश्चिम चंपारण बेतिया को बनाया गया है, जिनके द्वारा प्राक्कलन के अनुसार गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य संपन्न कराया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ