पश्चिमी चंपारण की बिटिया रानी नेशनल फुटबॉल में भरेगी उड़ान ।





बेतिया , 24 दिसंबर।  कला, संस्कृति  एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना के संयुक्त तत्वावधान में फुटबॉल अंडर 17 बालिका वर्ग का प्रशिक्षण शिविर अल्फा स्पोर्ट्स एकेडमी दानापुर पटना में 15 दिवसीय संपन्न हो गया ।उक्त प्रशिक्षण शिविर में बिहार प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगभग 28 बालिका खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण शिविर  में अपनी सहभागिता अर्जित की ।इस कठिन ट्रेनिंग कैंप के उपरांत फंडामेंटल स्किल तथा बैटरी टेस्ट के आधार पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु कुल 18 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिसमें पश्चिम चंपारण की बिटिया रानी कुमारी का अंतिम रूप से चयन नेशनल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की प्रतियोगिता 2023 -24 के लिए कर लिया गया है ।यहां बताते चलें कि 67वीं नेशनल स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में यह प्रतियोगिता दिनांक 25 से 29 दिसंबर 2023 तक बिहार प्रदेश के सारण जिला में आयोजित की जारी है ।इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पूरे भारतवर्ष से लगभग 43 टीम में भाग ले रही है ।विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि रानी कुमारी, ग्राम- सिटी ,मध्य विद्यालय सिटी, प्रखंड- गौनाहा, वर्ग- आठवी की यह बिटिया फुटबॉल में मिडफील्डर के रूप में बिहार सरकार की ओर से प्रतिनिधित्व करेगी। रानी कुमारी के पास फुटबॉल  स्कील का हुनर मौजूद है ।आशा है कि बिहार टीम का  प्रतिनिधित्व करते हुए  बिहार टीम को विजय श्री दिलाने में अपना सब कुछ न्योछावर करेंगी। उनकी इस उपलब्धि पर  जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी ,जिला फुटबाल संघ के सचिव, धीरेंद्र कुमार, गौहर अंजुम, वकारउल इस्लाम , सुनील वर्मा ,संदीप कुमार ,प्रवीण कुमार, सुमित पांडे, नरेंद्र सिंह, मोहन प्रसाद, इकबाल सबा ,बुद्धदेव जी राकेश कुमार, बैरिस्टर प्रसाद, संजू कुमार आदि खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है ।रानी कुमारी  बाहुल्य थरूहट क्षेत्र की बिटिया में अनुशासन, स्किल का हुनर, समन्वय की भावना ,रनिंग स्किल, हेडिंग ,किकिंग, थ्रोइंन आदि इसके अंदर कूट-कूट भरी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ