नेशनल मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम की मुख्य मांग : बेतिया मे न्यू पेंशन स्कीम का विरोध "बाईक रैली" निकाल कर किया गया।




 बेतिया, 03 दिसंबर।  नेशनल मूवमेंट फार ओल्ड पेंशन स्कीम के विहार प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आवाह्न पर पूरे विहार के प्रत्येक जिले में राज्य कर्मियों और केन्द्रीय कर्मियों के द्वारा न्यू पेंशन स्कीम एनपीएस का विरोध आज "बाईक रैली" जीएमसीएच बेतिया  से कोतवाली चौक , इलाराम चौक, द्वारदेवी चौक,नाजनी चौक, शहीद स्मारक पर शहीदों को मालार्पण कर समाहरणालय में बाबा साहेब के मूर्ति पर भी मालार्पण करते हुए रेलवे स्टेशन तक निकालकर किया गया। जिसमें सौ से अधिक कर्मचारियों ने भाग लेकर एक ही मांग  रखा "पुरानी पेंशन बहाल करो"आज के बाईक रैली का मुख्य उद्देश्य पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने के लिए पुरे जिले में जागरूकता फैलाना और 10 दिसम्बर को पटना में होने वाले पेंशन मानवाधिकार रैली को सफल बनाना। आज के बाईक रैली का नेतृत्व  अजीत भगत जिला अध्यक्ष, एवं रंजय यादव, एनएमओपीएस के जिला सचिव के द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश सचेतक डॉ प्रदीप कुमार, जिला महिला अध्यक्ष शाहीन सिद्दीकी, जिला महिला सचिव संदीप कौर , सविता सिंह, ज्योति शर्मा, बबिता,नीरव पोद्दार,धनंजय कुमार चौहान,, जीतेन्द्र कुमार सिह, कोषाध्यक्ष राकेश कुमार, ,निरव कुमार,आनन्द वर्मा, आदित्य गुप्ता,डी के रजक, अवधेश शर्मा,गुंजन कुमार,सुनील तिवारी, अनिल राम, राजेन्द्र प्रसाद, अनंत कुमार, अविनाश कुमार, रवि कांत तिवारी , भिखारी कुमार, रोहित राज, विजय कुमार आदि सैकड़ों कर्मचारियों ने भाग लिया और अपनी एक ही मांग एक ही नारा "पुरानी पेंशन हक है हमारा" को बुलन्द किया और सरकार को आगाह करते हुए कर्मचारियों ने कहा जो पेंशन की बात करेगा वही देश पर राज करेगा। अगर सरकार हमारी मांगे को नहीं मानती है तो हमलोग वोट की चोट से सरकार को झुकाएंगे और अपनी पुरानी पेंशन ले कर रहेंगे यही इनकी मांग है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ