बेतिया, 10 जनवरी। जिले में कड़ाके के ठंड को देखते हुवे रोटेरियन पूनम दूबे के विद्यालय प्राइमरी स्कूल टिकुलिया बालक में रोटरी क्लब बेतिया सेन्ट्रल द्वारा 100 बच्चों को ऊनी टोपी दिया गया। साथ ही क्लब अध्यक्ष रोटेरियन एकबाल रजा द्वारा बच्चों के स्वस्थ को लेकर जागरूक किया गया। सुबह समय पर उठना, रोजाना अच्छे से दांत की सफाई करना, समय पर भोजन करना, साफ कपड़ा पहनना, खाना खाने से पहले साबुन से हाथ की सफाई करना आदि के बारे में समझाया गया । मौके पर अध्यक्ष एकबाल रजा, सचिव मनोज कुमार सिंह, पूनम दूबे, देवऋशी शरण, विद्यालय के प्राचार्य और सभी शिक्षक उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ