महात्मा गांधी और कर्पूरी ठाकुर की सोंच को जमीन पर उतारने चले है प्रशांत किशोर - अफाक अहमद


पटना के बापू सभागार में बीस जनवरी को ऐतिहासिक होगा कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह,चलने की लोगों से अपील


बेतिया 14 जनवरी।  जन नायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह सह अति पिछड़ा सम्मेलन के प्रदेश संयोजक संतोष महतो ने कहा है कि बिहार के माटी के लाल प्रशांत किशोर के नेतृत्व और उनके जन सुराज से ही बिहार का कायाकल्प होगा और बिहारियों की तकदीर और तस्वीर बदलेगी। उन्होंने बेतिया में अतिपिछड़े समाज से जुड़े जन सुराजी साथियों की बैठक और तैयारियों की समीक्षा के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आगामी 20 जनवरी को पटना के बापू सभागार में जन नायक कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह सह अति पिछड़ा सम्मेलन आयोजित है जिसका उद्घाटन जन सुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर जी करेंगे। श्री महतो ने अति पिछड़ा समाज के लोगों से इस महत्वपूर्ण सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की और कहा कि पिछले बत्तीस वर्षों से तथाकथित समाजवादी सरकारों ने बिहार को रसातल में पहुंचा दिया ।‌ इन सरकारों ने गरीबों-मजदूरों-अल्पसंख्यको, पिछड़ों-  अति पिछड़ों के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया। इन नेताओं ने हमारे समाज को अशिक्षित और बेरोजगार बना कर रख दिया जो हमारी गरीबी का कारण है। बैठक को संबोधित करते हुए बिहार विधान पार्षद अफाक अहमद ने  कहा कि पिछले बत्तीस वर्षों से कथित समाजवादी सरकारों ने बिहार को अशिक्षित और बेरोज़गारी वाला राज्य बना दिया तथा खेती किसानी को भी चौपट कर दिया। इन सरकारों के गरीब विरोधी नीतियों ने हमारे बिहारी भाइयों को दूसरे प्रदेशों में पलायन करने के लिए मजबूर कर दिया जहां हम जिल्लत भरी जिंदगी जीने को मजबूर हैं। इस स्थिति से उबारने प्रशांत किशोर जी आए हैं जिन्हें जनता का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर जी कर्पूरी ठाकुर की सोंच को जमीन पर उतारने का संकल्प ले रखें है जिनके साथ समाज के सभी वर्गों को एक जुट होने की जरूरत है। इस अवसर पर मौजूद जन सुराज के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी श्री ठाकुर ने लोगों से बड़ी संख्या में पटना चलने का आह्वान किया। श्री ठाकुर ने कहा कि प्रशांत किशोर महात्मा गांधी, बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर, समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया और जन नायक कर्पूरी ठाकुर की सोंच और आदर्शों का वास्तविक प्रतिनिधित्व करते हैं जिनके नेतृत्व में ही हम सभी गरीबों,अति पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों और शोषितों - वंचितों का उत्थान संभव है। मौके पर जिले के सभी मीडियाकर्मी साथी मौजूद थे। समारोह की अध्यक्षता बिकई महतो ने की जबकि महासचिव राघवेन्द्र पाठक ने संचालन किया। बैठक को कर्पूरी जी के साथ काम करने वाले रामदेव महतो, अभियान समिति के संयोजक कृष्णा बिंद, काशी बैठा, धर्मेंद्र राम, बिनोद महतो, गोरख महतो, जिला महिला अध्यक्ष रश्मि राव, जिला मुख्य प्रवक्ता गयासुद्दीन,प्रवक्ता तरुण बिहारी,अर्चना बाला,रामू चौधरी, कमलेश प्रसाद, मीडिया प्रभारी सिकन्दर चन्द्र प्रसाद, तुलसी चौधरी,महिला अनुमंडल अध्यक्ष नीतू शाही,गीता पासवान,अनुमंडल युवा अध्यक्ष गौरव मिश्रा समेत अनेक जन सुराजी साथियों ने संबोधित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ