जदयू महिला सेल पश्चिम चंपारण के सभी कार्यकर्ता,कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह हेतु पटना हुए रवाना।

 


बेतिया, 24 जनवरी। स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को उनके जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर केंद्र सरकार के द्वारा भारत रत्न से मरणोपरांत सम्मानित किया गया।इस मौके पर जिला जदयू महिला सेल कीअध्यक्ष,सुरैया सहाब के नेतृत्व में जिला के सैकड़ो महिलाएं,पुरुष पटना में आयोजित होने वाली स्व कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होने हेतु पटना रवाना हुईं। जिला के विभिन्नअनुमंडल, प्रखंडों सेआई हुई सैकड़ो महिलाएं,पुरुष दो बसों में बैठकर पटना के लिए रवाना हुई,जदयू महिला सेल की महिलाओं में कर्पूरी जन्म शताब्दी समारोह में सम्मिलित होने हेतु काफी उत्सुकता देखी गई,सभी महिलाओं ने एक स्वर कहा कि हम लोग अपने

जिला जदयू महिला सेल के जिलाअध्यक्ष,सुरैया सहाब के नेतृत्व में,पटना में आयोजित स्व कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह में जाने के लिए बहुत दिनों से उत्सुकता थी,हम लोग तैयार होकर रात्रि 9:30 में बस के द्वारा पटना के लिए रवाना हुए।पटना पहुंचकर हम सभी महिलाएं,पुरुष नाश्ता पानी करके समारोह स्थल वेटरनरी कॉलेज पटना पहुंच गए,जहां समारोह स्थल पर हम सभी महिलाओं के बैठने के लिए बेहतर व्यवस्था की गई थी, जहां से नेतागण एवं मंत्रीगण के द्वारा कर्पूरी ठाकुर जन्म शताब्दी समारोह में उनके भाषण सुनने का मौका मिला, कार्यक्रम में,अनेकों प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम,भाषण, नेताजी के जीवन वृतांत सुनने का मौका मिला,सबसे पहले इस कार्यक्रम में,उपस्थित मंत्री एवं नेतागणों ने उनपर फूल मालाअर्पित किया,इसके बाद श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम काआनंद लिया गया।इस कार्यक्रम में उपस्थित नेतागण एवं मंत्रीगण ने स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष पर उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला,जिससे उनके जीवन से संबंधित बहुत बातों की जानकारी प्राप्त हुई।इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या में पूरे बिहार राज्य से महिलाएं और पुरुष उपस्थित थी। स्वर्गीय करपूरी ठाकुर के जन्मशताब्दी के अवसर पर केंद्र सरकार के द्वारा भारत रत्न देकर सम्मानित किया गया,यह स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को मरणोउपरांत सम्मानित किया गया,जो पूरे बिहार के साथ भारतवर्ष के लिए गर्व का विषय है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ