बेतिया, 26 जनवरी। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस सरस्वती विद्या मंदिर बरवत सेना,बेतिया में हर्षोलास के साथ मौसम की प्रतिकूलता के बावजूद मनाया गया।यह हमारा 75 वाॅ गणतंत्र दिवस है ।अतिथियों को एनसीसी एवं स्काउट की टुकड़ी घोष दल की अगुवाई में विद्यालय प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल तक एस्कॉर्ट किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता पूजन के साथ किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रध्वजारोहण विद्यालय समिति अध्यक्ष डॉ. प्रवीर चक्रवर्ती, विभाग निरीक्षक अनिल राम, समिति उपाध्यक्ष डॉ. अनिल मोटानी, प्रोफेसर बरखा चापलोत ,पूर्व समिति अध्यक्ष डॉ शिवनाथ सिंह, पूर्व सदस्य प्रोफेसर सुरेंद्र राय,प्रधानाचार्य विनोद कुमार, प्रभारी प्रधानाचार्य प्राथमिक खंड अवधेश श्रीवास्तव इत्यादि के द्वारा किया। ध्वजारोहण के समय राष्ट्रगान का गायन एवं भारत माता की जय,वंदे मातरम, रानी लक्ष्मीबाई अमर रहे, चंद्रशेखर आजाद अमर रहे ,वीर सुभाष अमर रहे का जय घोष किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा योग व्यायाम का प्रदर्शन किया गया। मौसम की प्रतिकूलता को देखते हुए, सांस्कृतिक कार्यक्रम को संक्षिप्त कर दिया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम में “संदेशे आते है” गीत काफी सराहा गया। कार्यक्रम की व्यवस्था जय किशोर सिंह, लखींद्र, योगेश्वर जी, राम नरेश सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, राज कुमार जी एवं अन्य कर रहे थे, वहीं छायांकन रत्नेश और त्रिपुरारी जी एवं प्रचार प्रसार का कार्य विमलेश सिंह कर रहे थे।प्रोफेसर चक्रवर्ती ने अपना अध्यक्षीय भाषण दिया। अपने भाषण में प्रो. चक्रवर्ती ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा देशवासियों को न केवल एकता के सूत्र में बांधा अपितु उनमें एक अद्भुत उमंग एवं ऊर्जा का संचार किया है।सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के अंत में छात्र-छात्राओं तथा आगंतुक अतिथि एवं अभिभावको में मिष्ठान वितरित किया गया।
0 टिप्पणियाँ