महात्मा ज्योतिबा फुले सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान के द्वारा कार्यक्रम हुआ आयोजित।

 


बेतिया , 29 जनवरी।  बेतिया नगर थाना क्षेत्र के कालीबाग में स्थित इमामबाड़ा, उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल के सभागार में,महात्मा ज्योतिबा फुले सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान के द्वारा एक भव्य,रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे 

शिक्षा ज्योति सावित्रीबाई फुले एवं शेख फातिमा का स्मृति दिवस पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया,इसमें इन दोनों महाभूतियों के जीवन वृतांत पर विभिन्न रूप,विचार से उनके किए गए शिक्षा के प्रति उनके किए गए कार्य को दर्शाया गया।वक्ताओं ने कहा कि गंगा जमुना तहजीब को बरकरार रखते हुए इन दोनों महिलाओं ने नारी शिक्षा के प्रति जो कदम उठाया व शिक्षा जगत में एक मील का पत्थर साबित हुआ,इन दोनों नारियों के प्रयास से आज नारी शिक्षा चरम सीमा पर पहुंच गई है, जिससे छात्राएं,नारियां लाभान्वित हो रही हैं।

इसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक,शैक्षणिक,भाषण,वादविवाद कार्यक्रम का संचालन हुआ।जिसमें उर्दू गर्ल्स हाई स्कूल की छात्राओं नेअपनी विभिन्न कलात्मक कला का प्रदर्शन करते हुए उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

इस कार्यक्रम में प्रथम,द्वितीय, और तृतीय स्थान पाने वाले छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं अन्य मेडल वगैरा देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम कीअध्यक्षता, प्रख्यात कवि,साहित्यकार, शिक्षक,डॉक्टर गोरख प्रसाद मस्ताना ने किया,जबकि इसका संचालन,संतोषआनंद ने किया।कार्यक्रम केअंत में मुशायरा काभीआयोजन किया गया,जिसमें स्थानीय कवियों ने अपनी कविताओं से उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।

इस कार्यक्रम में,शहर के गणमान्य व्यक्ति,शिक्षाविद, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक पार्टियों के सदस्य, शिक्षक,शिक्षिकाएं,छात्राएं, विद्यालय के शिक्षक/ शिक्षिकाएं इत्यादि उपस्थित थे।इस कार्यक्रम में उपस्थित कईआगंतुकों को फूल माला, मोमेंटो,अंगवस्त्र देकर  सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर उपस्थितआगंतुकों में,

सामाजिक सह मानवाधिकार कार्यकर्ता,सुरैया सहाब,सैयद जमीलअनवर,सैयद इरशाद अख्तर दुलारे,दाउदअहमद,, शिक्षाविद मोहम्मद दानिश,

संतोषआनंद,इकबाल रजा, जफर इमाम जाफर, आलमगीर हुसैन ने केअलावा बहुत सारे शिक्षक,शिक्षिकाएं शामिल थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ