बेतिया, 31 जनवरी। गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण के तहत राज्य में पंचायत स्तर तक छिपी खेल प्रतिभाओं की पहचान कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता एवं उपलब्धि प्राप्त करने का अवसर प्रदान करने हेतु गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण योजना की संकल्पना की गई है। इसी परिप्रेक्ष्य में पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत खेल भवन -सह- व्यायामशाला भवन बेतिया में खेल -विधा कुश्ती व भारोतोलन बालक- बालिका दिनांक 30-1- 2024 को महाराजा स्टेडियम बेतिया तथा उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरी, गौनाहा में खेल विधा एथलेटिक्स बालक- बालिका का 31 जनवरी को प्रशिक्षुओ का चयन प्रतियोगिता संपन्न हो गया । इस चयन प्रतियोगिता में खेल विधा कुश्ती से 25 प्रशिक्षु व भारोतोलन से 70 प्रशिक्षुओं ने अपनी कला कौशल का प्रदर्शन किया ।ठीक इसी प्रकार सेमरी स्टेडियम सेमरी में एथलेटिक्स विधा से 35 बालिका व 70 बालकों ने चयन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।शारीरिक जांच एवं फंडामेंटल स्किल के आधार पर चयन समिति के सदस्यों द्वारा प्रत्येक विधा से 30 प्रशिक्षुओ का चयन किया जाना है। यहां बताते चले कि खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना के अंतर्गत गैर आवासीय खेल प्रशिक्षण योजना के तहत खेल भवन -सह- भवन व्यायामशाला बेतिया में कुश्ती व भारोत्तोलन तथा उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरी में एथलेटिक्स खेल विधा की स्वीकृति प्रदान की गई है। विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि खेल विधा कुश्ती ,भारोतोलन एवं एथलेटिक्स बालक बालिका प्रशिक्षुओ के चयन प्रतियोगिता हेतु विज्ञापन के माध्यम से आमंत्रित किया गया था ।शारीरिक दक्षता के तहत 50 मीटर दौड़ ,100 मीटर दौड़, फ्लाइट स्टार्ट जंप,बाल थ्रो ,10 मी गुणा 6 मी शटल रन ,वर्टिकल जंप तथा फंडामेंटल स्किल के तहत अलग-अलग विधाओं का यथा स्नेच ,क्लीन एंड जर्क पोजीशन ,बैकअप , थ्रोइंन ,जंपिंग ,रनिंग आदि के दौर से प्रशिक्षुओ को गुजरना पड़ा ।सभी खिलाड़ियों का ऊंचाई व वजन का भी माप अंकित किया गया। इस प्रशिक्षण केंद्र के माध्यम से जिले के उदीयमान खेल प्रतिभाओं को समुचित प्रशिक्षण देकर योग्य कोच के माध्यम से निखारा जाएगा ।इस प्रशिक्षण केंद्र में अंडर 14 ,कक्षा आठवीं तक के ही अध्यनरत बालक बालिका खिलाड़ी चयन प्रतियोगिता में भाग लिए ।प्रशिक्षण के दौरान खिलाड़ियों को निशुल्क प्रशिक्षण ,खेल उपकरण, खेल किटस,चिकित्सा सुविधा, छात्रवृत्ति सुविधा ,चिकित्सा बीमा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के माध्यम से किया जाएगा। चयन प्रतियोगिता में चयन समिति के सदस्य के रूप में रवि यादव शारीरिक शिक्षक, संदीप कुमार, प्रवीण कुमार, श्याम चौधरी एकलव्य फुटबॉल कोच ,सचिव जिला कुश्ती संघ, राहुल कुमार यादव आदि ने अपनी महत्वपूर्ण कार्य का निर्वहन किया ।मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरी , उक्त विद्यालय के सभी शिक्षक, संजू चंद्रभान ,मुखिया मांझी आदि ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ