रेड क्रॉस द्वारा गरीब, विधवा व जरुरतमंद महिलाओं में कंबल, चावल व बिस्कुट का वितरण किया गया।

 


बेतिया, 06 जनवरी।  रेड क्रॉस द्वारा आज बेतिया नगर के सनसरैया में 20 गरीब, विधवा व जरुरतमंद महिलाओं में कंबल, चावल व बिस्कुट का वितरण किया गया है। टीम को आदरणीय चेयरमैन डॉ. सुशील प्रसाद चौधरी के द्वारा वाईस चेयरमैन विश्वनाथ झुनझुनवाला के नेतृत्व एवं प्रबंध समिति सदस्य अनुज कुमार के संयोजन में प्रबंध समिति सदस्य रेमी पीटर हेनरी,आजीवन सदस्य पिंकी देवी, प्रदीप केशान,अनिल कुमार व कर्मी मधुरेन्द्र चौबे के साथ रवाना किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ