बेतिया, 4 फरवरी। सरस्वती विद्या मंदिर,बरवत सेना, बेतिया, में लोक शिक्षा समिति के नव नियुक्त प्रदेश सचिव रामलाल सिंह का कल शाम को आगमन हुआ। उनका भव्य स्वागत जिला निरीक्षक अनिल राम, विद्यालय प्रधानाचार्य विनोद कुमार, प्रभारी प्रधानाचार्य प्राथमिक खंड अवधेश श्रीवास्तव, छात्रावास अधीक्षक नरेंद्र कुमार ने पुष्प कुछ देकर किया। रात्रि में उन्होंने इन महानुभावों के साथ विद्यालय एवं छात्रावास के गति प्रगति के साथ-साथ आगामी 18 फरवरी को होने वाले मातृ सम्मेलन पर विचार विमर्श किया। आज सुबह प्रातः वाल्मीकि छात्रावास के छात्रों के साथ सामूहिक परिचर्चा की। इस परिचर्चा में जिला निरीक्षक, विद्यालय प्रधानाचार्य, महर्षि वाल्मीकि छात्रावास का अधीक्षक नरेंद्र कुमार, छात्रावास - कार्यालय प्रमुख एवं छात्रावास आचार्य उपस्थित थे। सचिव ने अपने उद्बोधन में नई शिक्षा नीति की चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह दुनिया परिवर्तनशील है और यह परिवर्तन ही संसार का नियम है, हमें इस परिवर्तन के अनुसार अपने आप को ढालना है। हमें नियमबद्ध तरीके से जीना चाहिए और जीवन के दायित्व और चुनौतियों का सामना करना चाहिए। उन्होंने अनुभव आधारित शिक्षाऔर डिजिटल शिक्षा पर जोर दिया। हमारा ध्यान हमेशा लक्ष्य पर होना चाहिए। छात्रों को समय का अनुपालन एवं सदा जीवन उच्च विचार के लिए उन्होंने प्रेरित किया। कतिपय पूर्व छात्रों के जीवन का उदाहरण देकर उन्होंने उनके जीवन से शिक्षा लेने के लिए छात्रों को आवाहन किया।
0 टिप्पणियाँ