पश्चिम चंपारण जिला में आदर्श आचार संहिता लागू साथ में धारा 144 भी लगा दिया गया है।


बेतिया, 17 मार्च।  चुनाव आयोग भारत सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की चुनावी घोषणा के साथ ही पश्चिम चंपारण जिला में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है और धारा 144 लगा दिया गया है।उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए अपने प्रथम प्रेस सम्मेलन में दी उन्होंने कहा कि पश्चिम चंपारण जिले में दो लोकसभा सीट है पहला बाल्मीकि नगर लोकसभा सीट एवं दूसरा पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट आते हैं उन्होंने कहा कि पश्चिम चंपारण में संसदीय चुनाव छठे चरण में 25  मई को होगा इसके लिए 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी की जाएगी 6 मई  को नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाने की अंतिम तिथि होगी  7 मई  को नाम निर्देशन  पत्र की समीक्षा की जाएगी, 9 मई को अभ्यार्थियों के नाम वापसी की अंतिम तिथि होगी और 4 जून को मतगणना की जाएगी।आगे उन्होंने बताया कि बाल्मीकि नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी पश्चिम चंपारण और पश्चिम चंपारण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण निर्वाचन पदाधिकारी होंगे । जिला  पदाधिकारी पश्चिम चंपारण ने बताया कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 26 78522 है, जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 1257 097 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 14 लाख 21321है तथा इनके मतदान के लिए कुल 2705 मतदान केंद्र बनाए गए हैं ।उन्होंने कहा कि स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु पूरी पारदर्शिता रखी जाएगी। इस मौके पर बेतिया एसपी अमरकेश डी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु पूरे जिले को 301 सेक्टर में बांटा गया है, जिसमें 54 फैट एवं 28 एसएसटी का गठन किया गया है। शांतिपूर्ण माहौल में संसदीय चुनाव  कराने हेतु जिले में सामाजिक ततव और अपराधियों पर  कड़ी नजर रखी जा रही है तथा व्यापक पैमाने पर निरोध आत्मक करवाई की जा रही है । इस अवसर पर बगहा पुलिस अधीक्षक शांत कुमार सरोज, जिला उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी, बेतिया सदर एसडीओ विनोद कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी अनंत कुमार शामिल थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ