Bihar: बिहार की जर्जर व्यवस्था परिवर्तन के लिए एक मात्र विकल्प होगी जनसुराज, लौरिया में जनसुराज कार्यालय का उद्धघाटन




2025 विधान सभा चुनाव में होगी सभी सत्ताधारी की सूपड़ा साफ: मो.गेयासुद्दीन शेख


त्रस्त जनता को बहुरूपिया राजनीति से न्याय दिलाने के लिए जनसुराज अभियान की ऊंची  उड़ान : ई.सिकंदर चंद्रा

बिहार की जर्जर व्यवस्था परिवर्तन के लिए एक मात्र विकल्प होगी जनसुराज: तरुण बिहारी

Meri Pehchan/ Report By अमानुल हक़ 
बेतिया, 10 मार्च। रविवार के दिन पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत लौरिया ब्लॉक में जनसुराज कार्यालय का उद्धघाटन किया गया l इस कार्यालय का  उद्घाटन प्रखंड सभापति मो.सुलेमान ने फीता काट कर किए l आज के इस आयोजन के सफल बनाने के लिए प्रखंड अध्यक्ष मो.सलाउद्दीन,नगर अध्यक्ष मंटू मिश्रा,जिला पार्षद सदस्य आशुतोष मल्ल,मुखिया संजय पाठक,गोलू मुखिया आदि ने अहम भूमिका निभाए l आज के इस कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष एवम महासचिव के साथ जिला के सभी वरीय पदाधिकारीयों एवम,मुख्य प्रवक्ता मो.गेयासुद्दीन शेख, प्रवक्ता तरुण बिहारी,अनुमंडल अध्यक्ष सुनील कुशवाहा,आदि गण्यमान्य लोग उपस्थित रहें l
प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से गेयासुद्दीन शेख ने बताए की जनसुराज आने वाली 2025 की विधान सभा चुनाव में एक मजबूत पार्टी के रूप में उभरेगी क्योंकि बिहार की जनता सभी सत्ताधारी पार्टीयों त्रस्त हो चुकी है l वही जिला प्रवक्ता तरुण बिहारी में संबोधित करते हुए बताए की बिहार की जर्जर व्यवस्था को यदि परिवर्तित करना तो सिर्फ और सिर्फ जनता के पास जनसुराज ही एक विकल्प है l ब्लॉक अध्यक्ष ने मीडिया के माध्यम बताए की लौरिया ब्लॉक के जनता जनसुराज को तेजी अपना रही है साथ ही साथ मो सुलेमान ने बताए की जनसुराज अभियान को जन जन तक पहुंचाने के लिए पंचायत स्तर पर 51 सदस्यों के समिति बनाने के लिए निर्णय लिया गया l
  विकसित बिहार के सपनो को साकार बनाने के लिए जनसुराज के प्रणेता प्रशांत किशोर अभियान के प्रति लगातार जनता की झुकाव बढ़ रही है ई. सिकंदर चन्द्रा
 उपरोक्त जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जिला सचिव सह प्रवक्ता ई.सिकंदर चंद्रा ने दिए l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ