पीएम नरेन्द्र मोदी के बेतिया मे प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक सम्पन्न।


Meri Pehchan / Report By अमानुल हक़ 

बेतिया, 01 मार्च। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था संधारण आदि के मद्देनजर आज जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुयी।


बैठक में ड्रॉप गेट, बैरिकेडिंग, सुरक्षा व्यवस्था, वाहन पार्किंग, हैलीपैड, सेफ हाउस, संपर्क पथ, सुचारू यातायात, शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई, कार्यक्रम स्थल का समतलीकरण सहित अन्य तैयारियों से संबंधित विचार-विमर्श हुआ।

जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने कहा कि प्रधानमंत्री, भारत सरकार के कार्यक्रम को लेकर सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त रहनी चाहिए। सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।


बैठक में पुलिस अधीक्षक, बेतिया अमरकेश डी, सांसद संजय जायसवाल, डीआरएम, समस्तीपुर, श्री विनय श्रीवास्तव सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने कार्यक्रम के मद्देनजर अपने-अपने सुझाव व्यक्त किए।


बैठक में सांसद, संजय जायसवाल, पुलिस अधीक्षक, बेतिया, अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, प्रतिभा रानी, अपर समाहर्ता, राजीव कुमार, अपर समाहर्ता, विभागीय जांच, कुमार रविन्द्र, अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, अनिल कुमार सिन्हा, डीआरएम समस्तीपुर, विनय श्रीवास्तव, वरीय उप समाहर्ता,  कमलकांत त्रिपाठी, एसडीएम, बेतिया, विनोद कुमार, नगर आयुक्त, नगर निगम, बेतिया, शंभु कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी,  ललन प्रसाद, जिला कृषि पदाधिकारी, प्रवीण कुमार, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग, समलदेव कुमार, कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण प्रमंडल,  रमेश पंडित सहित रेलवे के अन्य वरीय अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ