अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं की एक सभा हुआ।

meri Pehchan / Report By अमानुल हक़ 

पश्चिम चंपारण, 13 मार्च। बिहार के बेतिया स्थित शिवराजपुर छरकी, अंचल नौतन  में अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं की एक सभा का आयोजन भारत जोड़ो अभियान ने किया। सर्वप्रथमअफसाना खातून ने अतिथियों का स्वागत किया। सभा को देवी, सोनालिका झा, फूलकली देवी, राधा देवी , मीरा देवी, मदन राम, अलीजान और भारत जोड़ो अभियान से जुड़े  पश्चिम चंपारण लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के संयोजक आलमगीर हुसैन ने सम्बोधित किया। वक्ताओं ने विगत 10 वर्षों की मोदी सरकार में महिलाओं के सम्मान और अधिकार के सामने खड़ी चुनौतियों पर चर्चा की। इसके साथ ही वक्ताओं ने लोक सभा चुनाव में महिलाओं की समस्याओं से जुड़े मुद्दों को चुनाव का मुद्दा बनाने और . जाति, धर्म तथा धन के प्रभाव से मुक्त हो कर मतदान करने की अपील की। आज की सभा का मकसद लोक सभा चुनाव में महिलाओं के मतदान का प्रतिशत बढ़ाने, पहलवान बेटियों तथा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की छात्रा सहित अनेक बेटियों की इज्जत पर हमला करने वाले भाजपा सांसद एवं नेताओं को बचाने और वर्ष 2024 के लोक सभा चुनाव में महिला आरक्षण लागू नहीं करने वाली मोदी सरकार को इस चुनाव में धूल चटाने के लिए महिला मतदाताओं को एकजुट करना है।

इस मौके पर लोक संघर्ष समिति के देवदत्त राम  सहित भारत जोड़ो अभियान से जुड़े नौतन विधान सभा क्षेत्र के संयोजक अली जान उपस्थित थे। सभा की अध्यक्षता नौतन क्षेत्र की प्रतिष्ठित सामाजिक कार्यकर्ता मधु देवी ने की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ