meri Pehchan/ Report By अमानुल हक़
बेतिया, 03 अप्रैल। सरस्वती विद्या मंदिर बरवत सेना बेतिया में आचार्य वार्षिक कार्यशाला 2024 के तीसरे एवम अंतिम दिन का शुभारंभ प्रबन्धकारिणी समिति के सचिव संजय जैन, चंपारण विभाग निरीक्षक अनिल कुमार राम , समिति सदस्य श्याम कुशवाहा, प्रधानाचार्य विनोद कुमार, प्राथमिक खंड प्रभारी प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव सुगौली विद्या मंदिर प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार शर्मा और सरस्वस्ती शिशु मंदिर के नवनियुक्त प्रधानाचार्य राजू कुमार कुशवाहा द्वारा दीप प्रज्वल्लन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर वंदना पश्चात प्राथमिक खण्ड के प्रभारी प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा सचिव संजय जैन जी को , लखींद्र कुमार सिंह जी द्वारा समिति के सदस्य श्याम कुशवाहा को एवम संजय जैन द्वारा कृष्ण कुमार शर्मा को सम्मानित किया गया । सचिव संजय जैन ने अपने उद्बोधन में कहा आजकल प्रतिस्पर्धा का दौर है और हमे बेहतर परिणाम पाने और गौरवशाली इतिहास को दोहराने हेतु उसी के अनुरूप शिक्षा देनी होगी । विद्या भारती अपने संस्कार के लिए जानी जाती है । उन्होंने +2 के पठन – पाठन पर विशेष जोर देने की बात कहते हुए नए सत्र के लिए शुभकामनाएं एवम् नवंबर माह में सम्पन्न राष्ट्रीय खेल - कूद के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दी । प्रबंधनकारिणी समिति के सदस्य श्याम कुशवाहा ने कहा कि विद्या भारती का ध्येय है – शिक्षा, संस्कार ,सेवा है। आज हमें शिक्षा पर जोर देने की आवश्यकता है । शिक्षा में डिजिटल प्रणाली तहत पैरेंट्स पोर्टल का अधिक एवं शतप्रतिशत उपयोग की जाय ।बच्चों को गृहकार्य विद्यालय एप्प से ही दी जाय और उसकी समय पर जांच हो । उन्होंने मातृ सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सभी आचार्यों को धन्यवाद दिया । इसी क्रम में विभाग निरीक्षक अनील कुमार राम ने भी आचार्यों के विगत कार्यों की सराहना करते हुए नए सत्र में सुचारू रूप से शिक्षण कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया । समस्त विभागों के पूर्व सत्रों में कार्यों का मूल्यांकन आचार्यों से किया तथा इस सत्र की योजनाओं की जानकारी उनसे ली।
0 टिप्पणियाँ