बेतिया, 15 अप्रैल। सतगुरु कबीर आश्रम सेवा संस्थान फरडोद द्वारा डॉ आंबेडकर जयंती के उपलक्ष पर
भीम आडॉटोरियम फरडोद राजस्थान मे आयोजित डॉ.आंबेडकर कीर्ति सम्मान समारोह मे निरोजा ग्रीन इंडिआ परिवार के प्रमुख एवं स्वछता चैंपियन डा नीरज गुप्ता को अम्बेडकर कीर्ति सम्मान से सम्मानित किया गया।
उक्त सम्मान डा नीरज गुप्ता द्वारा किये जा रहे पर्यावरण संरक्षण एवं स्वछता की दिशा मे किये जा रहे कार्य के किये दिया गया है।
ईस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टी.आर रेवाला (आई. आर. यस )सारस्वत अतिथि धरा धाम प्रमुख, मानद कुलपति सौहार्द शिरोमणि संत डा. सौरभ, विशिष्ट अतिथि डा रवि कुमार वर्मा इसरो वैज्ञानिक, पद्मश्री हिम्मताराव भाम्भू उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजक भारत भूषण डा नानक दास ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अम्बेडकर कीर्ति सम्मान प्राप्त कर्ताओ को शुभकामनायें प्रेषित किया।
समाजसेवी अमित लोहिया,राजेश कुमार ( जिला स्वास्थ्य समिति), अमरेश पाण्डेय,पूजा गुप्ता श्रीकांत शर्मा, डॉ. अमरीश कुमार,डॉक्टर खुशबू रानी, डॉक्टर आकांक्षा श्रीवास्तव के साथ- साथ चंपारण वासियों ने बधाई दी है।
0 टिप्पणियाँ