सरस्वती विद्या मंदिर में त्रिदिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला सत्र



बेतिया, 02 अप्रैल। बरवत सेना, बेत्तिया सरस्वती विद्या मंदिर में कल से आरम्भ त्रिदिवसीय वार्षिक आचार्य कार्यशाला सत्र- 2024 के आज द्वितीय दिन प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष उमेश प्रसाद का स्वागत प्रधानाचार्य विनोद कुमार के आग्रह पर नवागन्तुक आचार्य मनोज कुमार सिंह एवम सुनील कुमार सिंह अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ  देकर सम्मानित किए । ततपश्चात प्रधानाचार्य विनोद कुमार जी गत दिन में सम्पन्न सत्रों के बारे में, विभिन्न विभागों के दायित्व के वितरण और विभिन्न सत्रों में लिए गए प्रस्तावों के बारे में कोषाध्यक्ष को सामूहिक अवगत कराए।  इन सत्रों में विद्यालय के सबल और निर्बल पक्षों के बारे में चिंतन मनन हुआ । कोषाध्यक्ष जी अपने संक्षिप्त भाषण में नकारात्मक विचारों को नजरअंदाज करने को कहा । उन्होंने कहा कि विद्यालय में जो भी कार्य हो रहा है,उसका श्रेय यहाँ के अचार्यों को जाता है।  शिक्षण और परीक्षा किसी भी विद्यालय के संचालन में एक अति महत्वपूर्ण आयाम होते हैं । शिक्षण विभाग के दायित्व का निर्वहन करने के लिये हिंदी आचार्य जय किशोर सिंह जी को प्रमुख तथा रसायनशास्त्र के आचार्य राज किशोर जी को सहायक प्रमुख बनाया गया है।  वही परीक्षा विभाग के दायित्व को संगणक आचार्य राजकुमार जी एवम सहायक की भूमिका शिल्पा वर्मा जी को दिया गया है। कार्यशाला की सफलता के लिए सभी आचार्य सक्रिय व उत्सुक दिखें । प्रचार - प्रसार विभाग एवम विज्ञान विभाग का दायित्व विमलेश कुमार सिंह जी को दिया गया । त्रिपुरारी झा जी एवम बबलू जी को प्रचार - प्रसार के सहायक का दायित्व मिला ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ