योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं महारानी जानकी कुॅंवर महाविद्यालय, बेतिया द्वारा आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर संपन्न।

 

Meri Pehchan / Report By अमानुल हक़ 

बेतिया, 21 जून। पश्चिम चम्पारण योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं महारानी जानकी कुॅंवर महाविद्यालय, बेतिया द्वारा आयोजित पांच दिवसीय योग शिविर सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने कहा कि यदि स्वयं, परिवार, समाज और देश को निरोग रखना है तो योग को अपनाना होगा। योग का नियमित अभ्यास आपकी ऊर्जा, क्षमता व इच्छाशक्ति को बढ़ा देता है। एमजेके काॅलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) आर.के. चौधरी ने कहा कि स्वस्थ तन में ही स्वस्थ मन का वास होता है। योग प्रेमी प्राचार्य ने परिसर में योगा पार्क बनाने की घोषणा की। योगा क्लब भी बनेगा। परिसर को स्पोर्ट्स हब बनाने की बात कही। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. जगमोहन कुमार ने सहयोगी संस्थाओं रेड क्रॉस, मारवाड़ी युवा मंच, लक्ष्य आईटीआई, रामकृष्ण विवेकानंद एजुकेशनल सोसायटी, रोटरी क्लब बेतिया टाउन एवं बेतिया सेन्ट्रल, आलोक भारती शिक्षण संस्थान, पतंजलि योग समिति एवं उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि योग अब वैश्विक आंदोलन बन चुका है। सभी इसकी महत्ता समझ रहे हैं। हमें अपनी दिनचर्या में इसे मजबूती से शामिल करना होगा। आयोजन समिति द्वारा अतिथियों, सहयोगी संस्थाओं, सदस्यों एवं स्वयंसेवकों को अंगवस्त्र, प्रमाण पत्र व योग दर्शन की पुस्तक से सम्मानित किया गया।

  मुख्य प्रशिक्षक नेशनल योगासन जज व एसोसिएशन के सचिव पवन कुमार ने शिविर के माध्यम से आयुष मंत्रालय के योगा प्रोटोकॉल अंतर्गत के आसनों एवं प्रणायामों को सरलतापूर्वक समझाया, किया व कराया। कहा कि एक दिन योगासन करने से समुचित लाभ नहीं मिलने वाला। उन्होंने बताया कि प्राचार्य महोदय की अनुमति एवं उपस्थित में परिसर में प्रतिदिन योगाभ्यास होता है। आप सभी इसमें नि:शुल्क शामिल हो सकते हैं। कार्यक्रम में अतिथि डॉ. परमेश्वर भक्त, डॉ. एससी गुप्ता, अरुण वर्णवाल, एसोसिएशन के उपाध्यक्षद्वय इंदु कुमारी व कुमार शशि भूषण, कोषाध्यक्ष राजकिशोर कुमार, कार्यकारिणी सदस्य आलोका प्रसाद, कुंदन शांडिल्य, अर्पित केशान, देवेन्द्र कुमार यादव, सदस्य क्षितिज व्यास, अंशुमन कुमार, राम कुमार, मधुरेन्द्र चौबे, काॅलेज के कर्मियों आदि का सराहनीय सहयोग रहा। सैकड़ों योग प्रेमियों की उपस्थिति में नेशनल योग खिलाड़ी रितेश कुमार, सारांश कुमार, अभिषेक कुमार, गुलशन, लकी कुमारी, ओजस्वी राज, वैभवी गुप्ता, अनन्या गुप्ता, सामिया इमरान, अभिराज, आदित्य आदि ने एडवांस योगासन के प्रदर्शन से खूब तालियां बटोरीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ