राजद अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने बेतिया मे बैठक की।

Meri Pehchan Report By अमानुल हक़ 

बेतिया, 26 अगस्त। मिशन 2025 फतह को लेकर भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजद के राष्ट्रीय नेता अली अशरफ फातमी ने बेतिया में आशा होटल में राजद के अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की उक्त जानकारी राजद के मुख्य प्रवक्ता प्रभु यादव ने देते हुए बताया कि उक्त बैठक में आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई पूर्व मंत्री अली अशरफ फातमी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे बिहार का दौरा पर निकला हूं दौरा का मुख्य उद्देश्य मिशन 2025 फतह करना है और बिहार में युवा नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री बनाना है।

  उन्होंने अल्पसंख्यक कार्यकर्ताओं से अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग जाने का आह्वान किया बैठक की अध्यक्षता राजद के जिला अध्यक्ष साहब हुसैन अंसारी ने किया उक्त  अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष मुन्ना त्यागी एवं प्रधान महासचिव अमर यादव तथा राजद के एमएलसी सौरव कुमार ने भी बैठक को संबोधित करते हुए राजद कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील की तथा शीर्ष नेतृत्व से 9 विधानसभा में कम से कम 6 सीट पर राजद प्रत्याशी उतारने की मांग की गई उक्त अवसर पर मुख्य प्रवक्ता प्रभु यादव अल्पसंख्यक अध्यक्ष सादिक खान, रैफुल आजम गुलाम कादिर आफताब आलम, अरशद देवराजी जिला उपाध्यक्ष नीलम सिंह एवं मोहन चौरसिया, अमजद खान ,समेत सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ