Meri Pehchan / Report By अमानुल हक़
बेतिया, 29 अगस्त। बेतिया स्थित बरवत सेना के सरस्वती विद्या मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय खेल दिवस काफी हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला खेल पदाधिकारी विजय पंडित थे।अन्य उपस्थित अतिथियों में जिया योग सचिव धर्मेन्द्र कुमार, राष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी सुनील कुमार कुमार, विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष उमेश प्रसाद, जिला एथेलेटिक्स संघ के अध्यक्ष राम बालक यादव, विद्यालय के पूर्व शारीरिक शिक्षक रवि रंजन यादव थे। कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों और विद्यालय प्रधानाचार्य विनोद कुमार, प्राथमिक खंड प्रभारी प्रधानाचार्य अवधेश प्रसाद श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के पश्चात सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके बाद हनुमान जी की पूजा एवं नारियल फोड़ कर आज के प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि पंडित ने अपने भाषण में कहा कि भारत में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। यह हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। इसे पहली बार 2012 में उत्सव के दिनों की सूची में शामिल किया गया था। इस दिन कई राज्यों में शारीरिक गतिविधियों और खेलों के महत्व को लेकर जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से कई खेल प्रतियोगिताएं और सेमिनार आयोजित किए जाते हैं। इस दिन का उपयोग विभिन्न खेल योजनाओं को शुरू करने के लिए एक मंच के रूप में भी उपयोग किया जाता है। 2018 में इसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया मूवमेंट की शुरुआत की थी। आज के दिन ही देश के प्रतिभाशाली एथलीट्स को कई तरह के खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है। इनमें राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार, ध्यानचंद पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार जैसे पुरस्कार शामिल हैं। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में इन एथलीट्स को सम्मानित किया जाता है। जिला खेल पदाधिकारी स्वयं कई खेलों का संचालन कर किशोर,बाल एवं शिशु छात्रों का हौसला वर्धन किया । शिशु वर्ग में टॉफी डोर जलेबी दौड़ छात्रों के लिए कमीज में बटन में मेंढक दौड़ वाहनों के लिए केला छीलकर खाना मेकअप करना नेल पॉलिश लगाना जैसे रोचक प्रतियोगिताएं थी अन्य प्रतियोगिताओं में 100 मीटर की दौड़ बुरा दौर म्यूजिकल चेयर लंगड़ी दौर गोली चम्मच 200 मीटर दौड़ था छोटे-छोटे छात्र छात्रा में काफी उत्साह से इन कार्यक्रमों में भाग ली किशोर एवं बाल वर्ग में रास्ता कश्ती 100 मीटर दौड़ स्लो साइकिल रेस कबड्डी भैया एवं बहनों के लिए इत्यादि था। प्रतियोगिता ऑन मेरे फ्री श्री रंजीत पटेल एवं राजेश राय द निनायक की भूमिका में पवन कुमार, भारत जी ,श्वेता जी एवं नवनीत जी थे।सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रधानाचार्य लखींद्र कुमार सिंह कर रहे थे। अन्य आचार्य संपूर्ण व्यवस्था एवं अनुशासन को देख रहे थे। फोटोग्राफी एवं वीडियो ग्राफी में शशांक कुमार, रत्नेश कुमार, त्रिपुरारी कुमार किए जबकि समाचार प्रेषण का कार्य विमलेश कुमार सिंह किया। बहनों के कबड्डी में विजेता थी, रितिका (कप्तान), शिवानी, अर्पिता, आस्था, आयुषी, तन्वी, खुशी एवं रीति। भैया लोगों के कबड्डी में विजेता थे आदित्य,मनु सुधांशु, वासु, गौतम, उज्जवल सोनी, आयुष एवं पृथ्वी। रस्साकसी (भैया) में विजेता थे अपूर्व, अंश, मनीष, नवीन अभिनंदन,समीर,सचिन एवं गोपी। बहनों के रास्ता काशी में विजेता थी, रितिका, आयुषी, आस्था, तन्वी, खुशी एवं रीति। 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किए शुभम, द्वितीय आकाश एवं तृतीय चिरायु ।बहनों के 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त की खुशी, द्वितीय स्थान प्राप्त की भावना एवं तृतीय स्थान प्राप्त की सोनाली। स्लो साइकिल रेस में प्रथम रहे आकाश द्वितीय रहे राहुल एवं पृथ्वी तृतीय स्थान प्राप्त किए।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य सी विनोद कुमार ने प्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने वाले लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
0 टिप्पणियाँ