Meri Pehchan / Report By News Teem
बेतिया, 10 सितंबर। विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर सर सैयद एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट नरकटियागंज के तत्वावधान में यतीम खाना बदरिया बेतिया के काॅन्फ्रेंस हाॅल में पुस्तक विमोचन एवं मुशायरा व कवि सम्मेलन आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आफ़ाक़ अहमद एमएलसी, सारण स्नातक क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि मुफ्ती अताउर्रहमान कासमी डॉ क़मर जावेद, डॉ जगमोहन कुमार, हिफ़ज़ुर्रहमान ज़ुलोजी विभागाध्यक्ष एम जे के कालेज, इबरार अहमद सचिव यतीम खाना बदरिया बेतिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अबुल खैर नस्तर और मंच संचालन डॉ नसीम अहमद नसीम ने किया।
शायर सैयद आरिफ़ लखनवी की पुस्तक ग़ज़ल संग्रह " करबे एहसास "के विमोचन के अवसर पर कार्यक्रम के कन्वेनर सह सर सैयद एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक सचिव डॉ आफ़ताब आलम ने आगत अतिथियों को अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित भीं किया। साथ ही सभी अतिथियों, वक्ताओं और शायरों का स्वागत करते हुए शिक्षा की अहमियत पर विचार रखे। साथ ही चम्पारण के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं महाविद्यालयों में उर्दू शिक्षक एवं प्रोफेसर के रिक्त पदों पर शीघ्र ही भर्ती करने की मांग एमएलसी आफ़ाक़ अहमद के समक्ष रखी क्यों कि वे ख़ुद शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करते हैं।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ नसीम अहमद नसीम ने शायर सैयद आरिफ़ लखनवी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा लिखित पुस्तक "करबे एहसास '"का तजज़िया बहुत ही खूबसूरत अंदाज़ में किया।
मुख्य अतिथि आफ़ाक़ अहमद के साथ मुफ़ती अताउर्रहमान कासमी, डॉ जावेद क़मर, डॉ जगमोहन कुमार, डॉ इंतेसारूल हक़, गोरख मस्ताना, हिफ़ज़ुर्रहमान, ज़फ़र इमाम, जावेद अहमद, मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अपने वक्तव्य पेश किए। मुशायरा व कवि सम्मेलन में रऊफ़ुल आज़म असर, ज़ुबैर अहमद जावेद आलम वसी अख्तर, डॉ क़मरूज़ज़मां क़मर, ज़फ़र इमाम, इफ़्तिख़ार वसी, अख्तर हुसैन,सुरेश गुप्त, अब्दुल मजीद खान,अबुजर कमाल,हसन इमाम कासमी,फ़सीह अख़्तर
शमशाद सैफ़ी,एस ए शकील ने अपने कलाम पेश किए। शिक्षा के क्षेत्र में सफल कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मुख्य अतिथि आफ़ाक़ अहमद ने ट्रस्ट के सचिव डॉ आफ़ताब आलम को शाल और बुके देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर दिलशाद आलम,फ़िरोज़ आलम इरफान खान, आफ़ताब रौशन,परवेज़ हुसैन हाफ़िज़ जावेद आलम, मौलाना अबुल मन्नान के साथ अन्य श्रोता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ