समाजसेवी डॉ. महेश सोनी को राष्ट्रीय एकता सम्मान पत्र 2024 से किया सम्मानित

 


Rajasthan/सोजत सिटी।  जाने माने भामाशाह व समाजसेवी व सोजत मेहँदी नगरी के युवा रत्न व राजस्थान इंडियन स्टार डॉ. महेश सोनी को भामाशाह व समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर ( सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती ) के अवसर पर ( आर्या पब्लिकेशन की और से जाने माने भामाशाह व समाजसेवी व सोजत मेहँदी नगरी के युवा रत्न व राजस्थान इंडियन स्टार डॉ. महेश सोनी को स्वर्णिम राष्ट्रीय एकता सम्मान पत्र 2024 ) से सम्मानित किया गया। एवं आपका जीवन व कृतित्व उपलब्धियों से भरा हो। एवं समाज सेवी व राजस्थान इंडियन स्टार डॉ. महेश सोनी ने आर्या पब्लिकेशन का आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ