तलवारबाजी खेल प्रतियोगिता में पहली बार पश्चिम चंपारण रचा इतिहास।

 

Meri Pehchan/ Report By अमानुल हक 

बेतिया। खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना तथा जिला प्रशासन पूर्वी चंपारण मोतिहारी के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय तलवारबाजी खेल प्रतियोगिता शनिवार को खेल भवन सह व्यायामशाला भवन मोतिहारी में आयोजित की गई। 

    इस प्रतियोगिता में आयु वर्ग  अंडर 14, 17, 19 बालक- बालिका की बिहार राज्य के करीब 15 जिले के लगभग 200 खिलाड़ियों की सहभागिता रही। विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी पश्चिम चंपारण सह कोऑर्डिनेटर राज्य  तलवारबाजी बिहार सरकार ने बताया कि पश्चिम चंपारण जिला बिहार के तलवारबाजी खेल जगत में भी पहली बार अब ताकत  बनकर उभर रहा है, इसमें कोई अतिश्योक्ति नहीं है। इसका ठोस वजह है कि सरकार को खेलों में दिलचस्पी तथा यहां के खिलाड़ियों में हुनर की भावना का होना है। यहां के खिलाड़ियों में समर्पण ,कड़ी मेहनत व बिना आधुनिक उपस्कर के बांस के कोइन पर नियमित अभ्यास करने का तजुर्बा है। आज यही कारण है कि इतिहास में पहली बार पश्चिम चंपारण के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय विद्यालय तलवारबाजी खेल प्रतियोगिता में पांच खिलाड़ी चयनित होकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु अपनी जगह पक्की कर ली है ये खिलाड़ी इस प्रकार है- खुशबू कुमारी ,पूजा कुमारी आयु वर्ग अंडर 17 तथा अनामिका कुमारी ,अंकिता कुमारी आयु वर्ग अंडर 14 ये सभी राजकीय बुनियादी विद्यालय चौबे टोला चनपटिया एवं विवेक कुमार आयु वर्ग अंडर 17 उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जैयतिया चनपटिया के होनहार व ऊर्जावान खिलाड़ी है। ये सभी उदयमान खिलाड़ी के पिता तिहाड़ी मजदूर के ननिहाल बच्चे हैं ।पिता मजदूरी करके अपने परिवार सहित बच्चों का भरण पोषण करना उनकी दिनचर्या है। डीएसओ ने आगे बताया कि तलवारबाजी के प्रशिक्षक सह प्रभारी शारीरिक शिक्षक सह  जिला तलवारबाजी संघ के सचिव संदीप कुमार राय की देखरेख में न जाने कितने एथलीट को धूल चटाकर मात्र 5 माह के अथक प्रयास के बल पर विजय का पताका लहराने में  कामयाबी हासिल की। हमारे यहां की बिटिया खेल भवन सह व्यायामशाला भवन मोतिहारी के सरजमीं पर पहली बार खंजर पड़कर यह साबित कर दी कि अगर हमको भी आधुनिक संसाधन मुहैया कराया जाए तो हमें भी उड़ान भरने में देरी नहीं होगी ।आपको बता दे कि पश्चिम चंपारण के लिए आयु वर्ग अंडर 14 के दोनों बालिका जम्मू- कश्मीर में माह नवंबर 2024 के द्वितीय सप्ताह तथा आयु वर्ग  अंडर 17 के ये तीनों बालक- बालिका माह दिसंबर के प्रथम सप्ताह में मणिपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनकी उपलब्धि पर राजकीय बुनियादी विद्यालय चौबे टोला के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद सलीम, सहायक शिक्षक तबरेज, नूर आलम, अंतिमा कुमारी ,दीपेश कुमार तथा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय जैयतिया चनपटिया के प्रधानाध्यापक गोविंद कुमार ,शारीरिक शिक्षक सत्यदेव तिवारी सहित अन्य शिक्षकों ने बधाई दी है ।इसके साथ ही साथ इस जिला के सभी शारीरिक शिक्षकों ,शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशकों,  निकेत कुमार व चंदू कुमार संयुक्त सचिव जिला तलवारबाजी संघ एवं प्रदीप गढ़वाल अध्यक्ष जिला तलवारबाजी संघ,सभी खेल संघों के सचिव महोदय व अन्य सम्मानित सदस्यों , शिक्षकों , खेल प्रेमियों, बुद्धिजीवियों आदि तथा जिला प्रशासन ने उनकी उपलब्धियां पर शुभकामनाएं देते हुए उनकी समस्याओं का निदान हेतु कृत संकल्प है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ