बेतिया, 15 नवम्बर। पश्चिम चंपारण ज़िला के क्षेत्र में मादक पदार्थ, जाली नोट एवं अवैध शराब की बारामदगी हेतु व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे गुरुवार को बेतिया पुलिस जिला के सिकटा थाना को सुचना मिली कि एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति जिसमे एक महिला एवं एक पुरूष नेपाल के रास्ते चरस लेकर जयसिंहपुर आने वाला है। उक्त सुचना पर पुलिस द्वारा एक छापामारी टीम का गठन किया गया एवं वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार राजरौशन थानाध्यक्ष सिकटा थाना के नेतृत्व में ग्राम जयसिंहपुर के पास घात लगाकर आने जाने वाले गाड़ियों पर निगरानी रखा जाने लगा।
इस दौरान चार बजे ग्राम शिकारपुर से ग्राम जयसिंहपुर के तरफ एक मोटर साईकिल पर सवार दो व्यक्ति जो अपने बीच में एक उजला रंग का प्लास्टिक का झोला में कुछ सामान रखा हुआ तेजी से आता हुआ दिखाई दिए। जिसे देखने पर शक हुआ कि यही दोनों व्यक्ति चरस लेकर आ रहे होंगे। उक्त मोटर साईकिल सवार को हाथ के ईशारे से रूकने का निर्देश दिया गया तथा अंचलाधिकारी सिकटा के समक्ष उक्त दोनों व्यक्तियों के झोला का तलाशी लिया गया। झोला के अन्दर से भूरा रंग के टेप से लपेटा हुआ 500-500 ग्राम का कुल 20 पैकेट जिसका कुल वजन 10.2 किलो चरस बरामद किया गया।
इस मामले में सिकटा थाना द्वारा काण्ड सं०139/24,
दिनांक-14.11.24, धारा- 20(b)(II)(c),23(c),29 NDPS Act(1) के तहत दोनो व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर विधिक कार्रवाई की गई है।
जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है इसमें अफजल मियाँ उम्र करीब 50 वर्ष पे० स्व० रहीम मियाँ सा० वार्ड न०- 06 ग्राम पिपरा थाना दरपा जिला पूर्वी चंपारण बिहार, सरिता देवी उम्र करीब 42 वर्ष पति भुवन राम सा० दीउरिया निचुटा थाना पोखरिया परशा नेपाल शामिल है।
दूसरी तरफ उनके पास बरामद समान में भूरा रंग के टेप से लपेटा हुआ 500-500 ग्राम का कुल 20 पैकेट जिसका कुल वजन 10.2 किलो और हीरो कंपनी का काला-लाल रंग का ग्लेम्बर मोटरसाईकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR-05U-4120 , चेसिस नंबर MBLJA06EG8GK03536 बताया गया है।
0 टिप्पणियाँ