Mother Tahira Charitable Trust: मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट वर्षों से कर रहा है जरूरतमंदों की सेवा,कंबल तथा टोपी का वितरण किया।


Meri Pehchan Report By शाहीन सबा 

बिहार (बेतिया),13 दिसंबर। बिहार की समाजिक संस्था मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वर्षों से जरूरतमंदों के बीच सेवा का कार्य चलाया जा रहा है। कोरोना महामारी हो या बाढ़ सुखाड़ या हो जाड़े का दिन हर समय जरूरतमंदों की सेवा में तत्परता के साथ काम करते आया है। शुक्रवार के दिन नगर के बगीचा रेस्टोरेंट में मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के तरफ से दर्जनों जरूरतमंदों को कंबल तथा गरम टोपी का वितरण किया गया। जिसमें संपूर्ण पश्चिम चंपारण ज़िला से आए हुए  जरूरतमंद महिला एवं पुरुषों ने कंबल तथा टोपी लिया। जिसमें ऐसे लाचार व्यक्ति भी मिले जिनके पास इस कंपकंपाती ठंड में ओड़ने के लिए न चादर थे और न कोई गरम कपड़ा। कंबल वितरण के इस कार्यक्रम में आए हुए सहयोगियों में नंदलाल प्रसाद, अजीत कुमार, ज्ञानी जी, समाज के प्रहरी रविंद्र बौद्ध, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के धर्मेंद्र कुमार, सुधारवादी पार्टी अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह,मधुसूदन प्रसाद गुप्ता तथा मौके पर उपस्थित कई गणमान्य  लोगों ने मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। और तन मन धन से हर समय अपना सहयोग देने का वचन दिया। 

 वही मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ अमानुल  हक ने कहा कि समाज के सहयोग से मैं इस ट्रस्ट के माध्यम से वर्षों से जरूरतमंदों के बीच सेवा कार्य कर रहा हूं। जिसमें समाज का भरपूर सहयोग मिलता है। इस ठंडा में मेरे ट्रस्ट के द्वारा यह पहला कार्यक्रम का शुभारंभ बगिचा स्टूडेंट में दर्जनों जरूरतमंदों को कंबल देकर कर रहा हूं। आगे पूरे जाड़े भर कहीं ना कहीं वंचितों और जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण का कार्य जारी रहेगा। वही रविंद्र बौद्ध ने कहा कि मैं भी मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट का सदस्य हूं। मैं इस ट्रस्ट को शुभकामना देता हूं कि यह ट्रस्ट समाज में और मजबूती के साथ जरूरतमंदों और वंचितों के बीच काम करें। इसके लिए मेरा सदा सहयोग जारी रहेगा। वही नंदलाल प्रसाद ने कहा कि हम कोई जरूरतमंदों पर ऐहसान नहीं कर रहे हैं जरूरतमंद खुद हम लोगों पर एहसान कर रहा है। वह अपना अधिकार ले रहे है। समाज से लेना उसका अधिकार है। जो कार्य जनता के द्वारा चुनी गई सरकार को करना चाहिए वह कार्य आज ट्रस्ट के माध्यम से किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ