नेपाल से गांजा लाते समय तस्कर गिरफ्तार, 10.6 किलो नशीला पदार्थ जब्त

मोतिहारी,18 जुलाई। एसएसबी 71वीं वाहिनी महुआवा कैम्प और लखौरा पुलिस ने संयुक्त अभियान में लखौरा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के पास से एक तस्कर को गिरफ्तार किया।तस्कर के पास से 10.6 किलो गांजा बरामद किया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान दरपा थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव निवासी निर्भय कुमार के रूप में हुई है। वह नेपाल से बाइक पर गांजे की खेप लेकर आ रहा था।एसएसबी के कमांडेंट के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर नेपाल से गांजा लेकर इस रास्ते से गुजरेगा। इस सूचना पर एसएसबी और स्थानीय पुलिस ने नाकेबंदी की। जैसे ही तस्कर बाइक पर वहां पहुंचा, उसे पकड़ लिया गया।जब्त किए गए गांजे और बाइक के साथ आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए लखौरा पुलिस को सौंप दिया गया है।उक्त आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से एसएसबी के अधिकारियों ने दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ