BIHAR: दुनिया में जैसे पूर्वी देशों का दबदबा बढ़ रहा है वैसे ही भारत में हमारे पूर्वी राज्यों का दबदबा बन रहा है - प्रधानमंत्री मोदी


7 हजार करोड़ से ज्यादा रूपये की विभिन्न परियोजनाओ का शिलान्यास व उद्धाटन सहित चार अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।


मोतिहारी (बिहार)। पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचे। जहां उन्होने पूर्वी चंपारण समेत पूरे बिहार के लिए करीब 7 हजार करोड़ से ज्यादा रूपये की विभिन्न परियोजनाओ का शिलान्यास व उद्धाटन के साथ ही बिहार के विभिन्न हिस्सो से चार अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया में जैसे पूर्वी देशों का दबदबा बढ़ रहा है वैसे ही भारत में हमारे पूर्वी राज्यों दबदबा बन रहा है। हमारा संकल्प है,कि आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूर्वी भारत मोतिहारी का नाम शामिल हो। जैसे अवसर गुरुग्राम में हैं वैसे ही अवसर गयाजी में बने। पुणे की तरह पटना हो।अपने 33 मिनट के भाषण में प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया और कहा हमने बिहार के इस पवित्र भूमि पर ही आपरेशन सिंदूर का संकल्प लिया था।जिसकी सफलता पूरी दुनिया देखी।इस दौरान उन्होने महागठबंधन पर विशेषकर राजद-कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए सरकार में बिहार में नीतीश कुमार के भेदभाव किया जा रहा था,हमने विकास के लिए भेदभाव वाली राजनीति को समाप्त किया है। उन्होने युवाओ के लिए अगस्त माह से पहली प्राइवेट नौकरी पर 15 हजार देने की भी घोषणा की।उन्होने नीतीश कुमार की वृद्धा पेंशन बढाने घोषणा की सराहना करते हुए कहा कि बिहार में  चौमुखी विकास की राह पर सरपट दौड़ रही है।

  पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारा संकल्प है.. विकसित बिहार... हर युवा को रोजगार.  बिहार के नौजवानों को बिहार में ही रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौके मिले, इसलिए पिछले वर्षों में तेजी से काम हुए हैं. हाल में सरकार में बड़े पैमाने पर सरकारी नियुक्ति हुई है. केंद्र सरकार कंधे से कंधे मिलाकर बिहार सरकार का साथ दे रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ