Meri Pehchan / Report By संवाददाता
पटना। बिहार राज्य स्थित समस्तीपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए निगरानी विभाग की टीम ने महिला थाना की थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह छापेमारी शनिवार को की गई। थानाध्यक्ष अपने चालक के साथ रिश्वत की रकम ले रही थीं।
मिली जानकारी के मुताबिक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना गांव निवासी राजीव रंजन ने निगरानी विभाग में शिकायत की थी कि थानाध्यक्ष ने एक पुराने विवाद को रफा-दफा करने के लिए 40 हजार रुपये की मांग की थी। काफी बातचीत के बाद मामला 20 हजार रुपये में तय हुआ है।
पत्रकारों को राजीव रंजन ने बताया कि उनके गांव की पूजा कुमारी नाम की महिला उन्हें परेशान करती थी, जिस पर उन्होंने आवेदन दिया था। इसके बाद महिला थानाध्यक्ष ने उन्हें नोटिस भेजकर थाने बुलाया। जब थाने पहुंचे तो उनके साथ अभद्र व्यवहार किया और फिर पैसों की मांग की गई।
निगरानी विभाग ने मामले की पुष्टि होने के बाद शनिवार को महिला थाना में छापेमारी कर बीस हजार रुपये रिश्वत लेते हुए थानाध्यक्ष पुतुल कुमारी और उनके चालक गुड्डू कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच पूछ ताछ जारी है।
इस गिरफ्तारी के बाद जिले में हड़कंप मच गया है। प्रशासनिक महकमे में भी चर्चा का विषय बन गया है कि किस तरह महिला सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली अधिकारी ही भ्रष्टाचार में लिप्त पाई गईं।
0 टिप्पणियाँ