इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट के दौरान, दो मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

रक्सौल (बिहार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोतिहारी दौरे के दौरान जिले में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट के बीच रक्सौल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान चलाते हुए दो मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पूर्वी चंपारण के एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत रक्सौल पुलिस ने अहिरवाटोला रक्सौल निवासी राम छतरी यादव के पुत्र ब्रिज किशोर यादव उर्फ पुलिस और गांधीनगर रक्सौल निवासी मोहम्मद यूसुफ सकिरा के पुत्र फिरोज अहमद को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांधीनगर इलाके में कुछ संदिग्ध लोग मादक पदार्थ के साथ मौजूद हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 154 ग्राम स्मैक और 842 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।

गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए प्रभारी एसडीपीओ अभिनव पराशर ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन को देखते हुए जिले में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। नशे के धंधे में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस की इस कार्रवाई से सीमावर्ती क्षेत्रों में नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की उम्मीद जताई जा रही है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ