Meri Pehchan Report By संवाददाता
पूर्वी चंपारण (बिहार)। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित बिहार में डबल इंजन की सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। भाई राहुल गांधी को सच्चा देशभक्त बताते हुए कहा कि वे सत्ता की लड़ाई नहीं लड़ रहे है, वे तो संविधान और आपके अधिकारो को बचाने की लड़ाई लड़ रहे है। आज देश की जमीन एक रूपये में गिरवी रखी जा रही है। अड़ानी, अम्बानी जैसे उद्योगपतियों के लिए सरकार काम कर रही है। वोट चोरी करने वालो को आपने सत्ता की चाबी सौंपी है। वोट चोर ने आपकी रोजगार, जमीन, नौकरी सहित अन्य सुविधाओं की चोरी कर ली है। बिहार में दो माह के अंदर चुनाव होना है, तो डबल इंजन की सरकार ने महिलाओं को दस हजार रूपये देने लगी है। इनकी सरकार बीस साल से बिहार में सत्ता पर काबिज है, ऐसे में इसके पहले उन्होने ऐसा क्ूयों नहीं किया। ये वोट चोरी कर सत्ता में आना चाहते है, जबकि इनकी चोरी पकड़ी गई है। अब लोगों को पैसा देकर वोट की कीमत लगा रहे है। ये बातें महात्मागांधी की कर्मभूमि मोतिहारी के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित हर घर अधिकार यात्रा के दौरान कही। प्रियंका ने कहा कि बीस वर्षों से आप सभी जिन संघर्षों से जूझ रहे हैं, उससे निकलने का समय आ गया है, बदलाव का वक्त आ गया है। आप अपने भविष्य की चिंता करते हुए बिहार में भाजपा और नीतीश की सरकार को बदल कर बेहतर कार्य करने वाली सरकार बनाएं। अबतक लुभावने एवं धर्म के नाम पर झांसे देकर यह सत्ता पर काबित होते रहे है। ये सरकार बिहारियों को धोखा दिया। समूचे देश में बिहार के लोग मजदूरी करते मिल जायेंगे, बीस वर्षो में इन्होने बिहारियों के लिए ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे बिहार में ही रोजगार के अवसर मिल सके। ऐसे में जरूरत है कि बिहार के बच्चे बिहार में अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। युवाओं को बिहार में ही रोजगार मिले। अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें। यह तभी संभव है, जब आप सरकार को बदल कर महागठबंधन की सरकार बनाएंगे। प्रियंका गांधी ने बताया कि यूपी में जाकर देख लिजिए। वहां बीजेपी की सरकार है। लेकिन युवाओं को कोर्स की मुताबिक तीन साल में डिग्री नहीं मिल रही। डिग्री मिलती है तो नौकरी नहीं, नौकरी के लिए परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद नियुक्त नहीं हो रही है। वहीं राजस्थान में कांग्रेस की सरकार ने शिक्षा का माहौल तैयार कर दिया है। बीमार लोगों के इलाज के लिए सरकार पच्चीस लाख रुपए तक का खर्च देती है। महिलाओं को भी रोजगार और आरक्षण का अवसर मिला है। बिहार में अगर हमारी सरकार बनती है तो अंग्रेजी बेस्ड सरकारी स्कूल बनाए जाएंगे। युवाओं को रोजगार की व्यवस्था भी बिहार में बनेगी, ताकि पलायन बंद हो सके।
उन्होने कहा कि हमारा वादा है कि पूर्व की तरह चीनी मिल और फैक्ट्रियों का बिहार में जाल बिछाया जाएगा, ताकि अन्य राज्यों के फैक्ट्रियों में रोजगार के लिए युवाओं को जाना नहीं पड़ेगा। राजस्थान की तर्ज पर स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी और सरकार गंभीर बीमारी के इलाज का खर्च उठाएगी। ठेकेदारी में पिछड़ी जातियों को पचास प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। नौकरी में भी यह आरक्षण लागू किया जाएगा। हमारी सरकार सभी जाति-धर्म के लिए बेहतर कार्य करेगी। बापू की धरती पर आकर सौभाग्यशाली समझ रही हूं। यहां के पूर्वजो की कुर्बानी, मेरे परिवार की कुर्बानी को देश के लोग भूले नहीं है, इसी का परिणाम है कि मोदी सरकार आज दुसरे दलो के दम पर सत्ता में है।उन्होने महती सभा में उपरिस्थत सभी महिलाओं को बहना के नाम से पुकारते हुए कहा कि इस बार आपने झांसा में नहीं आयेंगी तो आने वाला समय आपसबो के लिए काफी बेहतर होगा। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, शकील अहमद, राज्य सभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, सांसद पप्पू यादव, रामजनत सिन्हा, कन्हैया कुमार, सीडब्लूसी मेंबर अजय उपाध्याय, जिलाध्यक्ष ई. शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय, पश्चिम चंपारण जिलाध्यक्ष भारत भूषण दूबे, सहित कई प्रदेश व जिला स्तरीय कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ