मतगणना दिवस: बेतिया नगर निगम क्षेत्र के सभी विद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध



Meri Pehchan Report By संवाददाता 
बेतिया, 13 नवम्बर। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के अंतर्गत जिले की सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 11 नवम्बर को शांतिपूर्ण संपन्न हो चुका है। 14 नवम्बर (शुक्रवार) को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य जिला मुख्यालय स्थित बाजार समिति, बेतिया में निर्धारित है।

मतगणना के दौरान संभावित भीड़भाड़ एवं शहर के मार्गों पर राजनीतिक दलों के वाहनों के दबाव को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-163 के तहत आदेश जारी करते हुए कहा है कि बेतिया नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय (प्री-स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित) तथा कोचिंग संस्थान 14 नवम्बर को शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा।

उन्होंने कहा कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा, सुचारू यातायात एवं मतगणना कार्य के निर्विघ्न संचालन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ