चीन से ही फैला कोरोना, लेकिन खरगोश-बिज्जुओं से इंसान तक पहुंचा - डब्ल्यूएचओ




नई दिल्ली।  वुहान से ही दुनियाभर में कोरोना फैला। यह बात विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ की जांच में सामने आई है। इतना ही नहीं डब्ल्यूएचओ के एक्सपर्ट का मानना है कि वुहान में खरगोशों और चूहे की प्रजाति के बिज्जुओं से इंसानों में कोरोना फैला।दरअसल डब्ल्यूएचओ की टीम यह पता लगाने में जुटी है कि कोरोना कहां से और कैसे फैला? संगठन के विशेषज्ञों का मानना है कि वुहान के बाजार में बेचे जाने वाले खरगोशों, बिज्जुओं व चूहे की ऐसी प्रजाति के अन्य जीवों से ही कोरोना संक्रमण इंसानों में फैला। वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना जीवों के जरिए ही फैला है।वॉल स्ट्रीट जनरल ने विशेषज्ञ के हवाले से बताया कि अभी वुहान के जानवरों के मार्केट में जीवों के सप्लायर्स की जांच करने की जरूरत है। 

 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ