अमेरिका। बाइडन प्रशासन ने शुक्रवार को अमेरिकी संसद में अपना महत्वाकांक्षी आव्रजन विधेयक पेश किया, जिससे हजारों भारतीय आईटी पेशेवरों को फायदा होगा। अमेरिकी नागरिकता विधेयक 2021 में पूर्ववर्ती ट्रंप प्रशासन के उस आदेश को पलटने का प्रावधान है,जिसके तहत रोजगार आधारित ग्रीन कार्ड जारी कbhरने को हर देश के प्रवासियों की संख्या समिति कर दी गई थी। विधेयक 2021 में एच-1बी वीजा धारकों के आश्रितों को देश में काम करने की अनुमति देने का भी प्रावधान किया गया है। दोनों सदनों-प्रतिनिधि सभा और सीनेट की मंजूरी के बाद विधेयक बाइडन के पास भेजा जाएगा। बाइडन के दस्तखत से अमल में आने वाले आव्रजन कानून के तहत देश में बिना दस्तावेज के और वैध ढंग से रह रहे 1.1 करोड़ प्रवासियों को अमेरिकी नागरिकता मिलने का रास्ता साफ होगा।अमेरिकी नागरिकता विधेयक 2021 के पारित हो जाने से ग्रीन कार्ड के लिए दस साल से अधिक समय से इंतजार कर रहे लोगों को भी तत्काल वैध तरीके से स्थाई निवास की अनुमति मिल जाएगी।सीनेटर बॉब मैनेंडेज और प्रतिनिधि सभा की सदस्य लिंडा सांचेज ने संवाददाताओं से कहा कि अमेरिकी नागरिकता कानून 2021 में आव्रजन सुधार का प्रावधान किया गया है।वहीं दोनों सदनों में सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत है।
0 टिप्पणियाँ