इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी मे इस वर्ष सबसे ज्याद भारतीय खिलाड़ी भाग लेंगे।



  


  नई दिल्ली। इस वर्ष इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी के लिए 1 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस साल की नीलामी में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क का नाम शामिल नहीं है। आइपीएल में फिक्सिंग का आरोप लगने के बाद प्रतबिंध झेलने वाले एस श्रीसंत ने भी नीलामी में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है।इसी महीने की 18 तारीख को आइपीएल की नीलामी की जानी है। इसमें शामिल होने वाले खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन के लिए 4 फरवरी को आखिरी दिन निर्धारित किया गया था। इस साल की नीलामी में शामिल होने के लिए कुल 1097 खिलाड़ियों ने अपनी रजिस्ट्रेशन कराया है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ