प्रधानमंत्री ने कोरोना संकट के बीच 10 राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ की बात।

 



नई दिल्ली, 23 अप्रैल। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना संक्रमण के कारण भारत में फैली महामारी के हालात को देखते हुए उन सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की जहां हाहाकार मचा है।प्रधानमंत्री मोदी ने भारत के सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की। प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में दस राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए। ये राज्य हैं- महाराष्ट्र, उतर प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, केरल।देश में घातक कोविड-19 संक्रमण के कारण जानलेवा खतरे के मद्देनजर पीएम मोदी लगातार बैठक कर रहे हैं। भारत के अधिकांश राज्यों में महामारी का जानलेवा प्रकोप जारी है।यहां तक कि ऑक्सीजन,दवाओं व अस्पतालों में बेड की किल्लत हो गई है। लोगों की जान पर्याप्त और उचित चिकित्सा व्यवस्था न होने के कारण भी जा रही है। इस किल्लत को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लिया है और केंद्र को नोटिस जारी कर जवाब की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ