बेतिया मे साढ़े तीन करोड़ के गवन मामलें में दर्ज प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की गुहार प्रोफेसर ने लगायी।

 

बेतिया।  बेतिया शहर स्थित नगर थाना के एम०एन०एम० महिला कॉलेज में साढ़े तीन करोड़ रूपया सरकारी अनुदान राशि के गवन मामलें में दर्ज हुए प्राथमिकी (कांड संख्या 10/2021) 

में कारवाई नहीं होते देखकर वादी एम०एन०एम० महिला कॉलेज के फारसी विभागाध्यक्ष डॉ० अख्तर हुसैन ने बेतिया पुलिस अधीक्षक और बेतिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को एक - एक आवेदन देकर कार्यवाही करने के लिए गुहार लगाई है। 


अपने दिये गये आवेदन में डॉ० अख्तर हुसैन पिता स्व०अब्दुल हफीज, ग्रा०पो०- ईजरा, थाना- संग्रामपुर, जिला- पूर्वी चंपारण ने लिखा है कि मैं वर्तमान में विभागाध्यक्ष फारसी विभाग के पद पर एम०एन०एम० महिला कॉलेज, बेतिया में कार्यरत हूँ। मैं उक्त कांड का वादी हूँ, मेरे द्वारा प्राथमिकी में 7 अभियुक्तों के विरुद्ध धोखाधड़ी से सरकारी राशि करीब 3.5 करोड़ अनियमिततापूर्ण तरीके से वितरित कर/कराने 


एवं गबन करने के आरोप में प्रतिवेदतित किया गया है, परन्तु प्राथमिकी के नब्बे दिन गुजरने के बाद भी पुलिस कार्रवाई अब तक शून्य है, दुसरी तरफ सरकारी राशि के गबन कर्ताओं द्वारा मुझे कई माध्यमों से डराया धमकाया जा रहा है, इसलिए अपने स्तर से इस पर अविलम्ब हस्तक्षेप करके कारवाई सुनिश्चित करते हुए प्राथमिकी अभियुक्तों एवं उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया जाय।ताकि वादी को न्याय मिलने के साथ न्याय प्रणाली को मजबूती मिल सके। 

,

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ