बेतिया, 24 मई। भारत मौसम विज्ञान विभाग, पटना द्वारा चक्रवाती तूफान यास को लेकर हाई अलर्ट कर दिया गया है। यास का असर उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और बिहार पर ज्यादा पड़ने की संभावना व्यक्त की गई है। यास तूफान को लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग, पटना द्वारा जारी अलर्ट में कहा गया है कि 26 मई को बंगाल और उड़ीसा के समुद्री तट से यास चक्रवात के टकराने की संभावना है।
बंगाल की खाड़ी से उठने वाला यास तूफान का असर बिहार के कई जिलों पर भी पड़ने की संभावना है। बिहार के कई जिलों सहित पश्चिम चम्पारण जिले में भी इसका असर पड़ेगा। इस दौरान 27 से 30 मई तक जिले में मध्यम/मूसलाधार बारिश, तेज हवा, गरज के साथ वज्रपात की संभावना मौसम विज्ञान विभाग, पटना द्वारा व्यक्त की गई है।
इसी परिप्रेक्ष में जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा प्रभारी पदाधिकारी, जिला आपदा कोषांग, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को अलर्ट मोड में रहकर ऐहतियातन सभी आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। साथ ही किसानों सहित तटवर्ती इलाकों में निवास करने वाले लोगों को सुरक्षित स्थलों पर निवास करने, घरों में रहने, खलिहान में रखे फसल को सुरक्षित स्थल पर रखने आदि के संबंध में माइकिंग के माध्यम से जागरूक करने का निदेश दिया गया है।
जिलेवासियों से अपील करते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा चक्रवाती तूफान यास को लेकर जारी हाई अलर्ट को अत्यंत ही गंभीरता से लें। किसान खलिहान में रखे फसलों को सुरक्षित स्थान पर रख लें। साथ ही तटवर्ती इलाकों में निवास करने वाले व्यक्ति इस दौरान सुरक्षित स्थलों पर चले जाएं। घरों में रहें, अपने तथा अपने परिवार के बचाव हेतु ससतर्क रहें।
0 टिप्पणियाँ