बेतिया, 12 मई (हिस)। बेतिया मुफासिल थाने की पुलिस ने अपराध की साजिश रचते दो अपराधियो को गिरफ्तार किया है। दोनों की गिरफ्तारी मंगलवार की शाम बेतिया मुफस्सिल थाना के चेकपोस्ट के समीप परवतिया टोला की ओर जाने वाली सड़क से उस वक़्त की गई जब वे अपने साथी का इंतजार कर रहे थे ।
एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने आज बताया कि मझौलिया थाना क्षेत्र के बरवा निवासी एकवाली महतो व नगर के वसवरिया वार्ड नंबर 29 निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से देशी हथियार, कारतूस व सेलफोन बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार एसपी को गुप्त सूचना मिली की बेतिया चेकपोस्ट के समीप दो बदमाश हथियार सहित आए हैं। जो आपराधिक वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथी का इंतजार कर रहे हैं। सूचना के आलोक में एसपी ने सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की। टीम ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से हथियार व कारतूस बरामद हुआ।
0 टिप्पणियाँ