बिहार राज्य में दस दिनों का लगा लॉकडाउन लगा। मुख्यमंत्री

  

   


पटना, 04 मई। अभी अभी बिहार राज्य में लॉकडाउन लगाने का फैसले को राज्य सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है। बिहार में 2021 का पहला पूर्ण लॉकडाउन तक लगाया गया है।  मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन के साथ बैठक के साथ बिहार में  15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने के फैसले पर अंतिम फैसला लिया गया। इससे पहले कल सीएम सीएम नीतीश कुमार के पटना में घूमने के बाद इस बात की संभावना जताई जा रही थी।

  बिहार राज्य में अब तक सिर्फ नाइट कर्फ्यू और कोरोना गाइडलाइन के तहत बाजार के दुकानों को खोलने के लिए कुछ प्रतिबंध लगाए गए थे। साथ ही कार्यालयों में सिर्फ 25 फीसदी कर्मियों के आने की अनुमति दी गई थी। लेकिन इसके बाद भी स्थिति में सुधार नहीं होने तथा अस्पतालों की खराब हालत को देखते हुए पूर्ण लॉकडाउन की मांग तेज हो गई थी। यहां तक कि हाईकोर्ट ने भी सरकार से पूछा था कि वह कब लॉकडाउन लगा सकते हैं इसी सब को देखेते हुए लॉकडॉन लगाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ