एंटीजन जांच में मात्र दो व्यक्ति मिले पाॅजेटिव, उपलब्ध करायी गयी चिकित्सीय व्यवस्था।





बेतिया, 29 जून। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में मिशन मोड में वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित करने के लिए टेस्टिंग, ट्रेसिंग भी की जा रही है। पूर्व में जिन स्थलों पर कोरोना के ज्यादा मामले सामने आये थे वहां प्राथमिकता के तौर पर टेस्टिंग करायी जा रही है।

इसी परिप्रेक्ष्य में आज 29 जून को जिले में व्यापक स्तर पर टेस्टिंग कार्य सम्पन्न कराया गया जिसमें कुल-10800 लोगों की आरटीपीसीआर एवं एंटीजन जांच करायी गयी है। 8257 एंटीजन जांच के क्रम में मात्र 02 व्यक्ति ही कोरोना पोजेटिव पाये गये हैं, जिनको चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करा दी गयी है। वहीं 2543 लोगों की आरटीपीसीआर जांच करायी गयी है। 

जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा सिविल सर्जन को निदेश दिया गया है कि कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित करने एवं उसके फैलाव को रोकने के लिए नियमित तौर पर टेस्टिंग करायी जाय। जिन स्थलों पर पूर्व में ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं, वहां विशेष ध्यान देकर टेस्टिंग कार्य सम्पन्न करायी जाय। साथ ही टेस्टिंग कार्य का नियमित समीक्षा एवं अनुश्रवण करना सुनिश्चित किया जाय।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ