हिरन को गोली मारने मे एक शिकारी गिरफ्तार

    




 वाल्मीकिनगर, 11 जून। पश्चिम चंपारण जिला के बाल्मीकि टाइगर रिजर्व के कक्ष संख्या एम-22 में शिकारियों के द्वारा बड़ी वारदात को अंजाम दिए जाने की सूचना प्राप्त हुई है । वनप्रमण्डल-2 के वन पदाधिकारी महेश प्रसाद ने आज बताया कि उत्तरप्रदेश से सटा वीटीआर जंगल के कक्ष संख्या एम-22 में गश्ती के दौरान कुछ शिकारियो को हिरण का शिकार करते रंगे हांथ गिरफ्तार किया गया है । पकड़े गए अपराधियों में एक अपराधी उत्तरप्रदेश के बरवा द्वारिका सिसवा बाजार थाना महराजगंज निवासी रमेश सिंह के रूप में हुई है । साथ ही अन्य समिल्लित शिकारी  वाल्मीकिनगर थाना निवासी रहुआ टोला के अनिल कुमार सिंह,राजन कुमार व प्रदीप कुमार बताए जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो वृहस्पतिवार की शाम वीटीआर के कक्ष संख्या एम-22 एसएसबी झंडू टोला से करीब 3 किलोमीटर दूर सिरला जंगल मे वनकर्मियों ने गश्ती के दौरान शिकारियों को हिरण के शिकार करने के बाद उसके टुकड़े करते समय अचानक वनकर्मियों के द्वारा धरदबोच लिया गया ।

बतातें चलें कि हिरण को 4 गोलियां मारी गई है । सिरला जंगल गंडक नदी से और उत्तरप्रदेश की सीमा से सटे होने की वजह से शिकारियों की नज़र वीटीआर के जंगली जानवरों पर लगी रहती है । शिकारी हिरण, जंगली सुअर,बाघ व दूसरे अन्य जंगली जानवरों सहित वन पक्षियों पर लगी रहती है और मौका मिलते ही इनका शिकार कर लेते हैं।शिकारी इनका शिकार मांस व चमड़े के लिए करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ