खराब मौसम के बावजूद टीकाकरण में दिखा जीविका दीदियों का उत्साह

 


 पश्चिम चंपारण, 16 जून।  कोरोना टीकाकरण कार्यों में तेजी लाने के निमित्त जीविका दीदियों ने कमर कस लिया है। प्रत्येक प्रखंड में जीविका दीदियों द्वारा एक विशेष टीकाकरण स्थल का टीकाकरण सत्र का संयोजन किया जा रहा है। जहां जीविका दीदियों के प्रबंधन से 18 वर्ष आयु वर्ग से लेकर 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग का टीकाकरण किया जा रहा है।

इस संबंध में जिला परियोजना प्रबंधक श्री अविनाश कुमार द्वारा बताया गया की राज्य स्वास्थ्य समिति एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर जीविका द्वारा सभी प्रखंडों में स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से एक-एक केंद्र का संचालन किया जा रहा है, जहां जीविका दीदी एवं केडर पूरे उत्साह के साथ टीकाकरण कार्य में सहयोग कर रहे हैं। टीकाकरण केंद्र पर 18 से 44 आयु वर्ग एवं 45 से अधिक आयु वर्ग के लिए ऑफलाइन टीकाकरण की सुविधा प्राप्त होने से टीकाकरण कार्य मे तेजी आई है। खराब मौसम होने के बावजूद टीकाकरण स्थल पर भीड़ देखी गई। विशेष टीकाकरण स्थल पर लोगों का उत्साह एक सकारात्मक संदेश दे रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संकुल संघ की अध्यक्ष केडर एवं सदस्यों की अहम भूमिका है। आज सुबह से ही सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए जगह- जगह रंगोली,प्रभात फेरी का आयोजन किया गया एवं संकल्प लिया गया के इस संक्रमण पर मिलजुल कर काबू पा लेंगे। टीकाकरण स्थल पर पहुंचने वाली वयोवृद्ध महिलाओं का स्वागत भी किया जा रहा है। टीकाकरण स्थल को पर सेल्फी पॉइंट लगाया गया है,जहां टीकाकरण के बाद लोग अपना फ़ोटो खिंचाते दिखे। चनपटिया प्रखंड की सी एन आर पी पूजा कुमारी बताती हैं कि टीकाकरण के लिए ऑफलाइन सुविधा होने से टीकाकरण कार्य में बहुत सहूलियत हुई है। अब दीदी स्वयं विशेष टीकाकरण स्थल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा रही है और स्वयं और अपने परिवार का टीकाकरण करवा रही है। मझौलिया प्रखंड के स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता एम आर पी रविता कुमारी ने अपने विशेष कोविड टीकाकरण स्थल पर आज 50 लोगों का टीकाकरण करवाया। इस अवसर  मैनटाड ,बगहा 1,बगहा 2,लौरिया,बेतिया सदर,चनपटिया,नरकटियागंज, गौनाहा आदि टीकाकरण स्थलों पर भी काफी उत्साह देखा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ