मदरसा में बम विस्फोट से दहला गाँव।

 

   

बाँका (बिहार), 8 जून। बिहार राज्य के बाँका जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर चांदन नदी किनारे बसे नवटोलिया के एक मदरसा में मंगलवार को भीषण बम धमाके से पूरा इलाका थर्रा गया। बम विस्फोट से मदरसा पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। मदरसे से बिल्कुल सटे मस्जिद भी है लेकिन मस्जिद को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। बम विस्फोट में किसी के भी हताहत होने की पुष्टि पुलिस प्रशासन द्वारा नही की गई है। घटना की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ  दिनेश चंद्र    श्रीवास्तव ने बताया कि बाँका टाउन थाना के चमरेली के नवटोलिया स्थित एक मदरसा जो करीब दो माह से बंद था। बंद पड़े मदरसे में मंगलवार को अचानक भीषण विस्फोट हुआ। विस्फोट से मदरसा पूरी तरह ध्वस्त हो गया। पुलिस प्रशासन द्वारा फोरेंसिक टीम को बुलाकर इसकी जांच पड़ताल की जा रही है। प्रथम दृश्टया मामला बम विस्फोट सा प्रतीत होता है लेकिन जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। एसडीपीओ के अनुसार विस्फोट में ध्वस्त हुए मदरसे से बिल्कुल सटा मस्जिद है जिसे कोई नुकसान नहीं हुआ है। मदरसा जब बंद था तो फिर विस्फोट कैसे हुई। पुलिस इस विन्दु पर भी जांच कर रही है। इधर मदरसा के संचालक व वहां रहने वाले लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है। हालांकि मदरसे से जुड़े कोई भी लोग वहां नहीं है। 

       घटना के संबंध में चमरेली व सटे मजलिसपुर गांव के लोगों ने बताया कि मदरसे में बम विस्फोट इतना जबर्दस्त था कि दोनों गांव के लोग आवाज से दह्शत में आ गये। दोनों गांव में फैले काले धुएँ से कुछ देर के लिए अंधेरा छा गया। । इस घटना के बाद जिला पुलिस प्रशासन द्वारा नवटोलिया गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। गांव में दह्शत का माहौल कायम हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ