अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति हेतु प्राप्त मामलों में से 24 मामला को स्वीकृति योग्य पाया गया।





बेतिया। आज 20 जुलाई को जिलाधिकारी  कुंदन कुमार की अध्यक्षता में जिला अनुकम्पा समिति की बैठक आयोजित की गयी। 

इस बैठक में बेतिया समाहरणालय, सामान्य प्रशाखा, वन विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग, पीएचईडी, ग्रामीण कार्य विभाग, मत्स्य विभाग से अनुकम्पा के आधार पर नियुक्ति हेतु कुल-35 मामलों पर विचार किया गया। कुल प्राप्त मामलों में से 24 मामला स्वीकृति योग्य, 02 मामला विभाग से मार्गदर्शन योग्य एवं 06 मामला त्रुटिमार्जन हेतु संबंधित विभाग को वापस भेजा गया है।


बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, बेतिया, वरीय उप समाहर्ता, जिला स्थापना उप समाहर्ता आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ