सासाराम के मांझर कुंड में डूबने से दो युवकों की मृत्यु।

   


रोहतास, ,05 जुलाई। बिहार के सासाराम का जल प्रपात मांझर कुंड में कल नहाने के क्रम में दो युवक के डूबने की खबर है।मृतक दोनों डालमियानगर के  रहने वाले हैं। दोनों का शव सोमवार सुबह गोताखोरों की मदद से बरामद किया गया।दोनों मृतकों में डालमियानगर थाना क्षेत्र के न्यू सिधौली मोहल्ला के वार्ड नंबर चार निवासी सहाबुद्दीन अंसारी का पुत्र सद्दाम अंसारी 24 वर्ष तथा इसी मोहल्ला के वीरेंद्र पांडेय का पुत्र अमन कुमार 21 वर्ष बताया जाता हैं।दरिगांव थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार की शाम युवकों के डूबने की सूचना मिलने के बाद पुलिस मांझरकुंड पहुंच वहां मौजूद लोगों की मदद से उनकी खोज शुरू कर दी।काफी मशक्कत के बाद दोनों का शव गोताखोरों को मिला। पुलिस ने दोनों शवों को शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है।परिजन बताते हैं कि बिना सूचना दिए दोनों युवक घर से निकले थे।जब घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।इस घटना से सभी मर्माहत है।सबसे बड़ी बात है कि ऐसी घटना से सबक नहीं लिया जा रहा है।पिकनिक मनाने और मौज मस्ती करने में अब तक कई युवक यहां जान गवां चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ