पटना, 18जुलाई। बिहार के सांसद राजीब रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने नवनिर्मित बाढ़ अनुमंडल कार्यालय भवन का उदघाटन एवं ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास करते हुये आयोजित समारोह को संबोंधित करते हुये कहा कि बिहार में सुशासन की सरकार है और हमारी सरकार में बिहार में विकास की गंगा बह रही है।सांसद ललन सिंह ने कहा कि हर गांव के घर-घर में नल-जल तथा हर गांव को पानी,बिजलीऔर सड़क मुहैया कराई गई है,जिससे कि आम लोगों को कोई असुविधा नही हो।उन्होनें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कई अन्य उपलब्धियां भी लोगों को बताते हुये कहा कि सुशासन की सरकार में बिहार का कोई भी क्षेत्र विकास होने से बंचित नही रहेगा।बहीं पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद बाढ़ क्षेत्र के विकास के लिये चिंतित रहते हैं और मुंगेर सांसद ललन सिंह भी क्षेत्रीय समस्याओं को दूर करने में हर संभव हमेशा प्रयासरत रहते हैं।सांसद ललन सिंह एवं पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने नवनिर्मित अनुमंडल कार्यालय भवन का किया उदघाटन एवं 15 ग्रामीण सड़को का जीर्णोद्धार के लिये शिलान्यास करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी किया।मौके पर ग्रामीण विकास कार्य के कार्यपालक अभियंता ने सांसद ललन सिंह को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।समारोह की अध्यक्षता एसडीएम सुमित कुमार ने की। वही इस कार्यक्रम में जद(यू)प्रदेश महासचिव प्रो०शंकर सिंह,जद(यू), जिलाध्यक्ष परशुराम पारस,पार्टी के बख्तियारपुर विधान सभा प्रभारी शंभु नारायण सिंह,भाजपा प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य मुकेश कुमार सिंह,जद(यू)के देवेन्द्र कुमार पटेल,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मो०अनवर,जद(यू)के कार्यालय प्रभारी नीरज भटनागर,नगर परिषद के सभापति एवं उप सभापति परमानन्द सिंह,भाजपा नेता अवधेश कुमार सिंह,संजय सिंह,धीरज प्रभात सिंह सहित अनेकों लोग के अलावे कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ